ETV Bharat / briefs

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत बहुत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर! - central delhi

दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्केट में पिछले पांच सालों में विकास की रफ्तार बहुत धीमी है. मार्केट में दुकानों की मंजिलें बढ़ती जा रहीं हैं. सीवर के लिए गड्ढे खोद दिए गए हैं, लेकिन काम सिर्फ नाम मात्र का ही चल रहा है.

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर!
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:12 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भगीरथ पैलेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. चांदनी चौक में री-डेवलपमेंट के काम में देरी हो रही है जिसकी वजह से कस्टमर मार्केट से दूर होते जा रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर सीवर के लिए खुदाई हो रही है, जिससे मार्केट में चलने तक की जगह नहीं है.

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर!

चुनाव के इस माहौल में ईटीवी भारत की टीम जब भगीरथ पैलेस के आम व्यापारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की तो व्यापारियों का कहना था कि पिछले 5 साल में मार्केट में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. बस यहां जो दुकाने हैं उनकी मंजिलें बढ़ती जा रही हैं. व्यापारियों का आरोप है कि जिस तरह से मार्केट का विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ है. मार्केट का विकास जेनरेशन को देखकर होना चाहिए.

'व्यापारी वर्ग चोर नहीं है'
जीएसटी के बारे में व्यापारियों ने कहा के हम इस कदम का स्वागत करते हैं लेकिन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी सही तरीके से व्यापारियों को नहीं दी गई. व्यापारी वर्ग चोर नहीं है उसे चोर न समझा जाए. शुरू में जीएसटी को समझने में बड़ी दिक्कतें आईं जैसे जो वैट नंबर था, उसे टी में कन्वर्ट कर दिया गया, जिसके लिए कुछ नियम भी थे, उसे कभी भी नहीं बताया गया और उन्हें समझे में भी हमें बहुत टाइम लग गया.

व्यापारियों ने कहा कि सांसद हर्षवर्धन को पिछले 4 साल में हमारी याद नहीं आई, लेकिन चुनाव के इस पांचवे साल में हमारी याद आई है. कुछ व्यापारियों ने कहा कि चुनाव का माहौल काफी दिलचस्प है. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल अच्छे उम्मीदवार हैं. पहले भी सांसद रहे हैं और हमारी बात भी सुनते हैं. वहीं दूसरे व्यापारी ने कहा कि बीजेपी का पलड़ा भारी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भगीरथ पैलेस अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. चांदनी चौक में री-डेवलपमेंट के काम में देरी हो रही है जिसकी वजह से कस्टमर मार्केट से दूर होते जा रहे हैं. ज्यादातर जगहों पर सीवर के लिए खुदाई हो रही है, जिससे मार्केट में चलने तक की जगह नहीं है.

री-डेवलपमेंट के कारण भगीरथ पैलेस की हालत खराब, दूर होते जा रहे हैं कस्टमर!

चुनाव के इस माहौल में ईटीवी भारत की टीम जब भगीरथ पैलेस के आम व्यापारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की तो व्यापारियों का कहना था कि पिछले 5 साल में मार्केट में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हुआ है. बस यहां जो दुकाने हैं उनकी मंजिलें बढ़ती जा रही हैं. व्यापारियों का आरोप है कि जिस तरह से मार्केट का विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ है. मार्केट का विकास जेनरेशन को देखकर होना चाहिए.

'व्यापारी वर्ग चोर नहीं है'
जीएसटी के बारे में व्यापारियों ने कहा के हम इस कदम का स्वागत करते हैं लेकिन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी सही तरीके से व्यापारियों को नहीं दी गई. व्यापारी वर्ग चोर नहीं है उसे चोर न समझा जाए. शुरू में जीएसटी को समझने में बड़ी दिक्कतें आईं जैसे जो वैट नंबर था, उसे टी में कन्वर्ट कर दिया गया, जिसके लिए कुछ नियम भी थे, उसे कभी भी नहीं बताया गया और उन्हें समझे में भी हमें बहुत टाइम लग गया.

व्यापारियों ने कहा कि सांसद हर्षवर्धन को पिछले 4 साल में हमारी याद नहीं आई, लेकिन चुनाव के इस पांचवे साल में हमारी याद आई है. कुछ व्यापारियों ने कहा कि चुनाव का माहौल काफी दिलचस्प है. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल अच्छे उम्मीदवार हैं. पहले भी सांसद रहे हैं और हमारी बात भी सुनते हैं. वहीं दूसरे व्यापारी ने कहा कि बीजेपी का पलड़ा भारी है.

Intro:दिल्ली की भागीरथ पैलेस मार्किट में पिछले पांच साल नही हुआ कोई विकास, मार्किट में दुकानों की बस बढ़ रही है मंजिले ,चुनाव के आखिरी साल में नेताओ को आई हमारी याद ,मार्किट का हो रखा है बुरा हाल सीवर के लिए खोद दिए गड्ढे नही हो रहा है रफ्तार से काम


Body:दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्किट भगीरथ पैलेस की मार्किट आज कल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है चांदनी चौक में हो रहे रीडेवलोपमेंट के काम मे देरी से मार्किट से दूर होते जा रहे है कस्टमर, जहां देखो वहाँ मार्किट में सीवर के लिए खुदाई हो रही है , मार्किट इतनी कंजस्टिड हो गयी है कि चलने की भी यहां जगह नही है ।

चुनाव के इस माहौल में ईटीवी भारत की टीम गयी एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की मार्किट भगीरथ पैलेस जहाँ हमने बात की वहाँ के आम व्यापारियों ओर जाना उनकी समस्याओं को , व्यापारियों का कहना था कि पिछले 5 साल में मार्किट में कुछ भी विकास का कार्य नही हुआ है बस यहां जो दुकाने है उनकी मंजिले बढ़ती जा रही है साफ साफु यहाँ है नही जगह जगह सीवर का काम हो रहा है कस्टमर मार्किट में आ नही सकता ओर अब तो मार्किट इतनी कंजस्टिड है कि चलना की दूबर है, यहाँ के सांसद हर्ष वर्धन को पिछले 4 साल में तीन हमारी याद नही आई लेकिन चुनाव के इस पांचवे साल में हमारी याद आयी है और इस साल हमसे थोड़ी बहुत बात छेत भी करते है ,देखिये चुनाव का माहौल काफी दिलचस्प है कोंग्रेस के जय प्रकाश अग्गरवाल अच्छे उम्मीदवार है पहले भी सांसद रहे है और हमारी बात भी सुनते है वही दूसरे व्यापारी ने कहा कि भाजपा का पलड़ा भारी है ,व्यापारियों ने माना की जिस प्रकार से मार्किट का विकास होना चाहिए था वो नही हुआ है , मार्किट का विकास जनरेशन को देखकर होना चाहिए , जीएसटी के बारे में व्यापारियों ने कहा के हम इस कदम का स्वागत करते है लेकिन इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी सही तरीके से व्यापारियों को नही दी गयी , व्यापारी वर्ग चोर नही है उसे चोर न समझे , शुरू में जीएसटी को समझने में बड़ी दिक्कते आयी जैसे जो वैट नंबर था उसे जिस टी में कन्वर्ट कर दिया गया जिसके लिए कुछ नियम भी थे उसे कभी भी नही बताया गया और उन्हें समझे में भी हमे बहुत टाइम लग गया।


Conclusion:कुलमिलाकर कर देखा जाए तोह मार्किट का विकास उस तरह से नही हुआ जिस तरह से होना चाहिए था , जगह जगह गड्ढे है मिट्टी के ढेर लगे हुए है लोगो को परेशानी हो रही है मार्किट में कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नही है, रीडेवलोपमेन्ट का काम काफी धीरे हो रहा है जिसके वजह से ग्राहक काम आ रहे है । मार्किट की कोई भी सुध लेने वाला नही है नेताओ को बस चुनावी साल में हमारी याद आती है 2014 के मुकाबले हालात बुरे ही है कुछ नही बदला यहाँ पर,इस बार चुनाव में कान जीतेगा कहना मुश्किल होगा लेकिन मुक़ाबला भाजपा और कोंग्रेस के बीच
Last Updated : Apr 30, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.