नई दिल्ली: राष्ट्रीय किसान महासंघ के युवा किसान अभिमन्यु कोहर ने अपनी किताब 'किसान विरोधी नरेंद्र मोदी' के माध्यम से देश भर में किसानो के बीच जा कर उन्हें मौजूदा सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करने का फैसला किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कोहर ने कहा कि उनकी किताब पूरी तरह से तथ्यों और सरकारी आंकलन पर आधारित है.तथ्यों के आधार पर ही उन्होंने यह सिद्ध किया है कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है.
उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों की आत्महत्या से जुड़े आकंड़े को सही ढंग से पेश नहीं किया. मोदी सरकार में किसानों की आत्महत्या की दर काफी ज्यादा बढ़ी है.
पढ़ें- BJP संकल्प पत्र : अपने वादों को पूरा करेगी पार्टी, नेताओं ने जताया भरोसा
उन्होंने बताया कि सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों से जुढे़ 28 गलत फैसले लिए, लेकिन उन्होनें अपना किताब में केवल 15 मुद्दों का जिक्र किया है.