ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में नगर निगम के जोनल अधिकारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल (viral video in ghaziabad) हुआ है. वीडियो, लिंक रोड थाना इलाके का है. यहां नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. आरोप है कि लोगों ने जोनल प्रभारी को ही इस दौरान थप्पड़ मारे.

गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़
गाजियाबाद अतिक्रमण हटाने गये जोनल अधिकारी को मारे थप्पड़
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में नगर निगम के जोनल अधिकारी (zonal officers of municipal corporation in ghaziabad) को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल (Viral video of assault in Ghaziabad) हाे रहा है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है.
पुलिस के मुताबिक लिंक रोड पर नगर निगम की टीम को अतिक्रमण की (Encroachment on link road of Ghaziabad) सूचना मिली थी. जोनल प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गये थी. वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने नगर निगम की टीम को धमकाना शुरू किया. उनके पास डंडे भी थे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ के लोग नगर निगम की टीम को डरा धमका रहे हैं. उनके हाथ में डंडे भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो

इस दौरान एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा जा रहा है. जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया वाे नगर निगम के जोनल प्रभारी बताए (Video of beating zonal officer corporation in Ghaziabad) जा रहे हैं. नगर निगम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

वारदात से साफ हो गया है कि अतिक्रमण करने वाले लोग कितने बेखौफ हैं. वह नगर निगम की टीम को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं. हालांकि जब पुलिस का इंवॉल्वमेंट हुआ है, तो कई लोग मौके से फरार हो गए हैं. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जल्द पुलिस की निगरानी में ही पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा. लेकिन घटना के बाद नगर निगम की टीम के लोग भी काफी खौफ में हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में नगर निगम के जोनल अधिकारी (zonal officers of municipal corporation in ghaziabad) को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल (Viral video of assault in Ghaziabad) हाे रहा है. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है.
पुलिस के मुताबिक लिंक रोड पर नगर निगम की टीम को अतिक्रमण की (Encroachment on link road of Ghaziabad) सूचना मिली थी. जोनल प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गये थी. वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने नगर निगम की टीम को धमकाना शुरू किया. उनके पास डंडे भी थे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ के लोग नगर निगम की टीम को डरा धमका रहे हैं. उनके हाथ में डंडे भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो

इस दौरान एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा जा रहा है. जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया वाे नगर निगम के जोनल प्रभारी बताए (Video of beating zonal officer corporation in Ghaziabad) जा रहे हैं. नगर निगम ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

वारदात से साफ हो गया है कि अतिक्रमण करने वाले लोग कितने बेखौफ हैं. वह नगर निगम की टीम को भी कुछ नहीं समझ रहे हैं. हालांकि जब पुलिस का इंवॉल्वमेंट हुआ है, तो कई लोग मौके से फरार हो गए हैं. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जल्द पुलिस की निगरानी में ही पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा. लेकिन घटना के बाद नगर निगम की टीम के लोग भी काफी खौफ में हैं.

इसे भी पढ़ेंः शालीमारबाग में झपटमारी का रूह कंपा देने वाला खतरनाक वीडियो आया सामने

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के चन्द्र विहार में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.