ETV Bharat / bharat

अदार पूनावाला के लिए जेड प्लस सुरक्षा संबंधी याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब - महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला के लिए जेड प्लस सुरक्षा की अपील संबंधी याचिका पर हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.

अदार पूनावाला
अदार पूनावाला
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:50 PM IST

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने कोविशील्ड टीके का निर्माण कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला के लिए जेड प्लस सुरक्षा के अनुरोध संबंधी याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.

उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता वकील से कहा कि उन्हें इस मामले में दलील देते वक्त यह ध्यान रखना होगा कि, 'भारत की साख अच्छी है और ऐसी कार्यवाहियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पड़ेगा.'

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की अवकाश पीठ ने कहा कि पूनावाला देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं.

'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली है

केंद्र सरकार पुणे निवासी उद्योगपति को पहले ही 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दे चुकी है.

पीठ ने कहा, 'वह (पूनावाला) शानदार काम कर रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार, उन्हें पहले से वाई-प्लस सुरक्षा दी जा चुकी है. याचिकाकर्ता जेड प्लस सुरक्षा मांग रहे हैं. अगर यह जरूरी है तो राज्य और सुरक्षा देगी.'

उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता दत्ता माने दवारा इस महीने की शुरुआत में दाखिल याचिका पर सरकार को जवाब देने का निर्देश दिया है.

पीठ ने मामले में अगली सुनवाई एक जून को तय की है.

याचिकाकर्ता ने ये दी दलील

माने ने अपनी याचिका में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और टीकों की आपूर्ति को लेकर पूनावाला को कथित धमकी की जांच करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है.

याचिका में कहा गया कि अगर टीका बनाने वाला असुरक्षित महसूस करता है तो यह टीकों के उत्पादन को प्रभावित कर सकता है.

पढ़ें- सीरम के CEO अदार पूनावाला को पुणे के महापौर ने लिखा पत्र, कहा- चाहिए टीका

पूनावाला ने हाल में 'द टाइम्स' को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें 'ताकतवर लोगों' की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं और प्राथमिकता के आधार पर टीके की खुराक देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने कोविशील्ड टीके का निर्माण कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला के लिए जेड प्लस सुरक्षा के अनुरोध संबंधी याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है.

उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता वकील से कहा कि उन्हें इस मामले में दलील देते वक्त यह ध्यान रखना होगा कि, 'भारत की साख अच्छी है और ऐसी कार्यवाहियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पड़ेगा.'

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनआर बोरकर की अवकाश पीठ ने कहा कि पूनावाला देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं.

'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली है

केंद्र सरकार पुणे निवासी उद्योगपति को पहले ही 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दे चुकी है.

पीठ ने कहा, 'वह (पूनावाला) शानदार काम कर रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार, उन्हें पहले से वाई-प्लस सुरक्षा दी जा चुकी है. याचिकाकर्ता जेड प्लस सुरक्षा मांग रहे हैं. अगर यह जरूरी है तो राज्य और सुरक्षा देगी.'

उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता दत्ता माने दवारा इस महीने की शुरुआत में दाखिल याचिका पर सरकार को जवाब देने का निर्देश दिया है.

पीठ ने मामले में अगली सुनवाई एक जून को तय की है.

याचिकाकर्ता ने ये दी दलील

माने ने अपनी याचिका में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने और टीकों की आपूर्ति को लेकर पूनावाला को कथित धमकी की जांच करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है.

याचिका में कहा गया कि अगर टीका बनाने वाला असुरक्षित महसूस करता है तो यह टीकों के उत्पादन को प्रभावित कर सकता है.

पढ़ें- सीरम के CEO अदार पूनावाला को पुणे के महापौर ने लिखा पत्र, कहा- चाहिए टीका

पूनावाला ने हाल में 'द टाइम्स' को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें 'ताकतवर लोगों' की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं और प्राथमिकता के आधार पर टीके की खुराक देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.