ETV Bharat / bharat

वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड: सीबीआई ने हथियार बरामद करने घंटों छानबीन की - केंद्रीय जांच ब्यूरो

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है. इसीक्रम में सीबीआई ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद हथियार बरामद करने के लिए घंटों छानबीन की.

वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड
वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:17 PM IST

अमरावती : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है. इसीक्रम में सीबीआई अधिकारियों ने कडप्पा के पूर्व सांसद विवेकानंद की हत्या के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश में पुलिवेन्दुला में छानबीन की. इसीक्रम में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पुलिवेन्दुला के रोटारीपुरम पुल पर पहुंची जहां उन्होंने हत्या के हथियारों की तलाश शुरू की.

माना जाता है कि 15 मार्च, 2019 को वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के बाद आरोपियों ने हथियार यहीं फेंक दिया था. यहां पर सीबीआई ने शनिवार को उन्होंने 7 घंटे और रविवार को नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की मदद से 12 घंटे तक पूरी तलाशी ली. वहीं सोमवार को अधिकारियों ने रोटारीपुरम और आरटीसी बस स्टैंड के पास भी तलाशी ली. रोटारीपुरमवागु नामक एक नाले से पानी निकालने की पहल की. साथ ही नाले से हथियारों का पता लगाने का प्रयास किया गया.

बता दें कि हत्या के आरोपी सुनील यादव को हाल ही में गोवा से गिरफ्तार किया गया था. सुनील यादव द्वारा जानकारी देने के बाद ही सीबीआई द्वारा हथियार बरामदगी के लिए नाले में छानबीन की गई. बताया जाता है कि हत्याकांड के मुख्य गवाहों में से सुनील यादव एक है.

ये भी पढ़ें - सीबीआई जांच : वाईएस विवेका हत्या का मामला मुन्ना के इर्द-गिर्द

इससे पहले सीबीआई ने सुनील यादव को शुक्रवार को पुलिवेन्दुला की स्थानीय अदालत में पेशकर 13 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन कोर्ट द्वारा केवल 10 दिन की ही हिरासत दी गई. हिरासत पर लेने के बाद सीबीआई ने सुनील यादव से काफी देर तक पूछताछ की. इसीक्रम में शनिवार की सुबह सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पुलिवेन्दुला के रोटारीपुरम पुल पर पहुंची जहां उन्होंने हत्या के हथियारों की तलाश शुरू की.

संभावना है कि 15 मार्च, 2019 को वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के बाद आरोपियों ने हथियार यहीं फेंक दिया था. यहां पर सीबीआई ने शनिवार को उन्होंने 7 घंटे और रविवार को नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की मदद से 12 घंटे तक पूरी तलाशी ली. वहीं सोमवार को अधिकारियों ने रोटारीपुरम और आरटीसी बस स्टैंड के पास भी तलाशी ली.

जानिए कौन है आरोपी सुनील यादव

सुनील यादव के पिता कृष्णैया पुलिवेन्दुला अंचल के मोटनुंथलपल्ली गांव का रहने वाले हैं. वह कुछ साल पहले अनंतपुर चले गए थे और वहीं बस गए. वहां पर उन्होंने शराब की दुकान चलाने के अलावा एक ऑटोमोबाइल फाइनेंस कंपनी के लिए काम किया. लेकिन आर्थिक परेशानी के चलते वह 2016 में फिर से पुलिवेन्दुला लौट आए. फिलहाल वह भाकरपुरम में किराए के मकान में रह रहे हैं. वहीं सुनील वाईएसआर पार्टी का कार्यकर्ता है. बताया जाता है कि वाईएस विवेकानंद रेड्डी को अपने करीबी सहयोगी एरागांगीरेड्डी और ड्राइवर दशागिरी से पता चला था. इसके बाद से सुनील अक्सर विवेकनंद रेड्डी के घर आता-जाता था.

अमरावती : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच कर रही है. इसीक्रम में सीबीआई अधिकारियों ने कडप्पा के पूर्व सांसद विवेकानंद की हत्या के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश में पुलिवेन्दुला में छानबीन की. इसीक्रम में सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पुलिवेन्दुला के रोटारीपुरम पुल पर पहुंची जहां उन्होंने हत्या के हथियारों की तलाश शुरू की.

माना जाता है कि 15 मार्च, 2019 को वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के बाद आरोपियों ने हथियार यहीं फेंक दिया था. यहां पर सीबीआई ने शनिवार को उन्होंने 7 घंटे और रविवार को नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की मदद से 12 घंटे तक पूरी तलाशी ली. वहीं सोमवार को अधिकारियों ने रोटारीपुरम और आरटीसी बस स्टैंड के पास भी तलाशी ली. रोटारीपुरमवागु नामक एक नाले से पानी निकालने की पहल की. साथ ही नाले से हथियारों का पता लगाने का प्रयास किया गया.

बता दें कि हत्या के आरोपी सुनील यादव को हाल ही में गोवा से गिरफ्तार किया गया था. सुनील यादव द्वारा जानकारी देने के बाद ही सीबीआई द्वारा हथियार बरामदगी के लिए नाले में छानबीन की गई. बताया जाता है कि हत्याकांड के मुख्य गवाहों में से सुनील यादव एक है.

ये भी पढ़ें - सीबीआई जांच : वाईएस विवेका हत्या का मामला मुन्ना के इर्द-गिर्द

इससे पहले सीबीआई ने सुनील यादव को शुक्रवार को पुलिवेन्दुला की स्थानीय अदालत में पेशकर 13 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन कोर्ट द्वारा केवल 10 दिन की ही हिरासत दी गई. हिरासत पर लेने के बाद सीबीआई ने सुनील यादव से काफी देर तक पूछताछ की. इसीक्रम में शनिवार की सुबह सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम पुलिवेन्दुला के रोटारीपुरम पुल पर पहुंची जहां उन्होंने हत्या के हथियारों की तलाश शुरू की.

संभावना है कि 15 मार्च, 2019 को वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के बाद आरोपियों ने हथियार यहीं फेंक दिया था. यहां पर सीबीआई ने शनिवार को उन्होंने 7 घंटे और रविवार को नगर पालिका के कार्यकर्ताओं की मदद से 12 घंटे तक पूरी तलाशी ली. वहीं सोमवार को अधिकारियों ने रोटारीपुरम और आरटीसी बस स्टैंड के पास भी तलाशी ली.

जानिए कौन है आरोपी सुनील यादव

सुनील यादव के पिता कृष्णैया पुलिवेन्दुला अंचल के मोटनुंथलपल्ली गांव का रहने वाले हैं. वह कुछ साल पहले अनंतपुर चले गए थे और वहीं बस गए. वहां पर उन्होंने शराब की दुकान चलाने के अलावा एक ऑटोमोबाइल फाइनेंस कंपनी के लिए काम किया. लेकिन आर्थिक परेशानी के चलते वह 2016 में फिर से पुलिवेन्दुला लौट आए. फिलहाल वह भाकरपुरम में किराए के मकान में रह रहे हैं. वहीं सुनील वाईएसआर पार्टी का कार्यकर्ता है. बताया जाता है कि वाईएस विवेकानंद रेड्डी को अपने करीबी सहयोगी एरागांगीरेड्डी और ड्राइवर दशागिरी से पता चला था. इसके बाद से सुनील अक्सर विवेकनंद रेड्डी के घर आता-जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.