मुंबई : सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात के बाद प्रेमविवाह करने वाली एक युवती ने शादी के दूसरे ही महीने में आत्महत्या कर ली. यह घटना 27 मई की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या करने वाली युवती की इंस्टाग्राम पर युट्यूब ब्लॉगर जितेंद्र अग्रवाल से मुलाकात हुई थी.
पढ़ें :- पत्नी की हत्या के आरोपी आरक्षक बुधु पल्लो ने फांसी लगा खुदखुशी की
इस शादी का युवती के घरवालों का विरोध किया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़े होने लगे. जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ रोज मारपीट करता था. यह आरोप युवती के माता-पिता ने लगाए हैं.