ETV Bharat / bharat

अच्छी पहल : यूपी में मतदाता बनते ही लग जाएगी कोरोना वैक्सीन, बस करना होगा ये काम

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:16 PM IST

अगर आप 18 या 18+ के हैं और अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़ा है तो फिर बिना समय गवाए सबसे पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़वाएं. वहीं, वोटर लिस्ट में नाम जुड़ते ही आपको कोरोना से बचाव की वैक्सीन लग जाएगी. यानी वैक्सीन के लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी.

vaccine
vaccine

हैदराबाद: राजधानी लखनऊ के 18 और 18+ के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है. क्योंकि अब युवा मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही उन्हें कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी. दरअसल, सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को अभी कुछ ही माह शेष बचे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ में युवाओं को उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने और कोरोना संक्रमण से उनकी रक्षा को विशेष जागरूकता अभियान के तहत ये दोहरी सौगात दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल के युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ ही इसमें वैक्सीनेशन की भी पूरी तैयारी की गई है. वहीं, अगर बात राजधानी की करें तो यहां वर्तमान में करीब 37 लाख 31 हजार मतदाता हैं. हालांकि, वर्तमान में सबसे अधिक फोकस युवा मतदाताओं पर है. पुनरीक्षण के पहले अभियान का समय निकल चुका है और तीन विशेष अभियान अभी शेष है.

वहीं, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से बताया गया कि 1526 मतदान केंद्रों व 4018 बूथों पर फिलहाल ये अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही बताया गया कि इस पहल के तहत उन तमाम युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो साल 2022 जनवरी में 18 साल के हो जाएंगे.

मुहिम को सफल बनाने के लिए डीएम ने की तैयारी

भारत में वैक्सीनेशन की निर्धारित आयु 18 साल से अधिक है. ऐसे में वे सभी युवा जो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा रहे हैं, उन्हें इसके साथ ही वैक्सीन भी लगाई जाएगी. वहीं, इस मुहिम को युवा के बीच ले जाने और जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

अब शिक्षक करेंगे जागरूक

बता दें कि युवाओं को जागरूक करने का जिम्मा अब शिक्षकों को दिया गया है. वहीं, तमाम स्कूलों, कॉलेजों और कई अन्य संस्थाओं में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. ताकि बच्चों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और वे मतदान कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें. साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को मतदाता बनने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक करें.

पढ़ेंः DGP conferenece : भविष्य की चुनातियों से निपटने की रणनीति पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे अफसरों को संबोधित

हैदराबाद: राजधानी लखनऊ के 18 और 18+ के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है. क्योंकि अब युवा मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही उन्हें कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी. दरअसल, सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को अभी कुछ ही माह शेष बचे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ में युवाओं को उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने और कोरोना संक्रमण से उनकी रक्षा को विशेष जागरूकता अभियान के तहत ये दोहरी सौगात दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल के युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ ही इसमें वैक्सीनेशन की भी पूरी तैयारी की गई है. वहीं, अगर बात राजधानी की करें तो यहां वर्तमान में करीब 37 लाख 31 हजार मतदाता हैं. हालांकि, वर्तमान में सबसे अधिक फोकस युवा मतदाताओं पर है. पुनरीक्षण के पहले अभियान का समय निकल चुका है और तीन विशेष अभियान अभी शेष है.

वहीं, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से बताया गया कि 1526 मतदान केंद्रों व 4018 बूथों पर फिलहाल ये अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही बताया गया कि इस पहल के तहत उन तमाम युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो साल 2022 जनवरी में 18 साल के हो जाएंगे.

मुहिम को सफल बनाने के लिए डीएम ने की तैयारी

भारत में वैक्सीनेशन की निर्धारित आयु 18 साल से अधिक है. ऐसे में वे सभी युवा जो मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा रहे हैं, उन्हें इसके साथ ही वैक्सीन भी लगाई जाएगी. वहीं, इस मुहिम को युवा के बीच ले जाने और जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

अब शिक्षक करेंगे जागरूक

बता दें कि युवाओं को जागरूक करने का जिम्मा अब शिक्षकों को दिया गया है. वहीं, तमाम स्कूलों, कॉलेजों और कई अन्य संस्थाओं में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. ताकि बच्चों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और वे मतदान कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें. साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को मतदाता बनने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक करें.

पढ़ेंः DGP conferenece : भविष्य की चुनातियों से निपटने की रणनीति पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे अफसरों को संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.