अंबाला: नारायणगढ़ में दो लोगों के बीच मच्छरदानी में सोने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे युवक को छत से धक्का दे दिया. नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक बिहार का रहने वाला था. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इसे दुर्घटना समझकर डेड बॉडी को बिहार ले गए. अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें पता चला है कि युवक को छत से धक्का दिया गया है. जिससे उसकी मौत हुई है.
अब मृतक के भाई की शिकायत पर नारायणगढ़ पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि नारायणगढ़ अनाज मंडी में दुकान नंबर 57 की छत पर मच्छरदानी में सोने के लिए उपेंद्र ठाकुर और उसके भाई श्रवण विश्वास के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उपेंद्र ठाकुर ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उसके भाई श्रवण को छत से नीचे फेंक दिया. श्रवण गर्दन के बल जमीन पर गिरा. जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
नरेश ने बताया कि पहले उनके परिवार को लगा था कि श्रवण गलती से रात को छत से नीचे गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई. यही सोच कर वो उसकी डेड बॉडी को बिहार ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया. अब जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो पता चला कि पांचों ने मिलकर उसके भाई श्रवण को छत से नीचे फेंका. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.