नई दिल्ली : राजधानी के खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी गई है. गोली बुजुर्ग के सिर और आंखों पर लगी है. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में आपसी गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके के खेड़ा गांव में एक बुजुर्ग की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरा मामला गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. इस सनसनी खेज हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग को ताबड़तोड़ गोली मारता दिख रहा है. कुछ समय मृतक बुजुर्ग के भाई बबलू गांजा की अशोक विहार वकील के ऑफिस जाते वक्त गोलियां मारकर बदमाशो ने हत्या कर दी थी.
हत्या का आरोप नीरज के करीबी परवेज मान पर लगा था. अपने चाचा बबलू की हत्या का बदला लेने के लिए मृतक के बेटे कपिल ने भी अपने साथियों और गैंग के लोगों के साथ रोहिणी सेक्टर 16 में नीरज के सहयोगी प्रवेज मान के चाचा के लड़के पर गोलियां बरसाई थी.
कपिल जेल में बंद है. जिस बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई है वह कपिल के पिता थे. इनका नाम ब्रह्म प्रकाश बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या की इस वारदात की लाइव सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उनकी पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली ही दिखाई दे रहे हैं.