इंदौर। कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया तो इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां जोरदार प्रदर्शन किया. इंदौर के ईडी कार्यालय पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने ईडी कार्यालय के बोर्ड पर कालिख पोत दी.
पुलिस ने दिखाई सख्ती : जब बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो इसकी सूचना ईडी अधिकारियों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से अभद्रता की जा रही थी, उन्हें बलपूर्वक वहां से हटाया. कुछ कार्यकर्ताओ के खिलाफ पुलिस ने सख्ती भी की. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर पर ईडी का नाम बदलकर बीजेपी कार्यालय रख दिया.
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जांच एजेंसियां बीजेपी सरकार के दबाव में कार्य कर रही हैं. जिस तरह से सोनिया गांधी पर कार्रवाई की है, वह पूरी तरीके से गलत है. युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही हैं. बता दें कि पिछले दिनों जब राहुल गांधी को दिल्ली में ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उस समय भी इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया था. (Youth Congress workers protest) (Soot on board of ED office in Indore)