नई दिल्ली : लखीमपुर हिंसा के बाद सियासत जारी है. एक ओर जहां सभी सियासी पार्टियां सरकार के खिलाफ लामबंद दिखाई दे रही हैं, वहीं यूथ कांग्रेस भी लखीमपुर खीरी मामले के विरोध में दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अड़े हुए हैं. दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने बुधवार को कैंडिल मार्च निकाला.
इससे पहले यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर से भी सरकार के खिलाफ आवाज बुंलद किया था. वहीं, इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंं:लखीमपुर हिंसा: यूथ कांग्रेस का मौन व्रत, गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग
गौरतलब है कि किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कथित तौर पर कुचल दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी.
पढ़ें- लखीमपुर हिंसा : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार
तिकोनिया थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आशीष की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस मंत्री अजय मिश्र के इस्तीफे की मांग कर रही है.
इसे भी पढ़ें: इंडियन यूथ कांग्रेस में प्रवक्ता पद के लिए होगी प्रतियोगिता, जानें क्या करना होगा