नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध-प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग की है.
युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नई दिल्ली में शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता राहुल राव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनो वायरस के प्रकोप के दौरान आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है और इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने उनकी जेब पर अधिक दबाव डाला है.
आईवाईसी प्रभारी और एआईसीसी के महासचिव कृष्ण अल्लारु ने अपने बयान में कहा कि बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतें आम जनता पर सीधा हमला है. यह बहुत ही शर्मनाक है कि इस सरकार ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री इस लूट को जल्द से जल्द बंद करें और जनता को राहत दें.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले, ह्वाट्सएप चैट मामला संसद में उठाएंगे
मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 85 रुपये प्रति लीटर के पार थीं. यह पांचवीं बार खुद का रिकॉर्ड है. सात जनवरी से दो सप्ताह से भी कम समय के दौरान, मुंबई में डीजल 82.13 प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.