नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहा टूलकिट विवाद शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है. अब इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से भाजपा नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दी गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कांग्रेस के नाम से एक फर्जी टूलकिट ट्वीट कर लोगों को भड़काने की कोशिश की.
शिकायत के मुताबिक पात्रा ने अफवाह फैलाकर इंडियन यूथ कांग्रेस को भी बदनाम करने की कोशिश की है, जिसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए.
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शिवि चौहान की तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि भाजपा नेता संबित पात्रा ने अपने टि्वटर हैंडल से कुछ ऐसे ट्वीट किए जो अफवाह फैलाते हैं और मौजूद जानकारी गलत है.
इसमें उनका दावा है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस ने एक कोविड संक्रमण के समय में भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेताओं के खिलाफ टूलकिट का इस्तेमाल किया. उन्होंने इसके लिए एक फर्जी दस्तावेज का भी इस्तेमाल किया जो एआईसीसी रिसर्च डिपार्टमेंट के लेटर हेड पर था. इस ट्वीट के अलावा उन्होंने कई न्यूज़ चैनल पर भी इस टूलकिट का जिक्र किया है जो पूरी तरीके से फर्जी है.
ये भी पढ़ें: जानें, किसे कहते हैं मैनिपुलेटेड मीडिया और टूलकिट
एफआईआर दर्ज करने की मांग
पुलिस को दी गई शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि टूलकिट में दो धर्मों की बात कही गई है और इसके जरिए लोगों को भड़काने की कोशिश की गई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस फर्जी टूलकिट के जरिए वह कोरोना महामारी के समय में लोगों के बीच में तनाव फैलाना चाहते थे. पुलिस ने फिलहाल उनकी शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है.