अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly poll) के लिए पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. हर पार्टी में कुछ उम्मीदवारों को दोहराया गया है जबकि कई उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है, इस वजह से अंदरूनी कलह भी देखने को मिल रही है. कांग्रेस में आंतरिक कलह उस समय खुलकर सामने आई, जब शाहनवाज शेख की जगह इमरान खेड़ावाला को टिकट देने पर कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों में खासा गुस्सा देखा गया.
पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के आग्रह पर इमरान खेड़ावाला को टिकट दिया गया है, ऐसे आरोप यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई भी लगा रहे हैं. कल जब से इमरान खेड़ावाला को टिकट दिया गया है, सोशल मीडिया पर उनका विरोध देखा जा रहा है. उसके बाद धीरे-धीरे नाराजगी बढ़ती गई और विरोध करने वाली भीड़ कांग्रेस क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गई. भीड़ ने भरत सिंह सोलंकी के पोस्टर फाड़ दिए और क्षेत्रीय कार्यालय में भी घुसकर काली स्याही से अपशब्द लिखे हैं.
![जलाए पोस्टर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/gj-ahd-13-bhartsinh-solanki-virodh-video-stroy-7210816_14112022145321_1411f_1668417801_26_1411newsroom_1668422397_307.jpg)
आरोप लगाया जा रहा है कि 'भरत सिंह सोलंकी दलाल' हैं और उन्होंने 50 करोड़ रुपये लिए हैं. कार्यकर्ताओं ने पैसे के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
भरत सिंह सोलंकी की नेम प्लेट को भी तोड़ दिया गया और काले रंग से रंग दिया गया. खास बात यह है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस के भीतर ही काफी मनमुटाव दिख रहा है.
पढ़ें- गुजरात विस चुनाव: कांग्रेस ने दो और लिस्ट जारी कीं, वधावन सीट से मकवाना भाजपा के उम्मीदवार