ETV Bharat / bharat

Sister gave priceless gift: रक्षाबंधन से पहले छोटी बहन ने किडनी डोनेट कर भाई को दी नई जिंदगी

Younger sister donated kidney to her brother: भाई बहन का रिश्ता बहुत पवित्र रिश्ता है, जिसके कई सारे किस्से हैं. इन किस्सों की फेहरिस्त में हाल ही में एक और किस्सा जुड़ गया जब छोटी बहन ने भाई की किडनी फेल्योर की स्थिति को देखते हुए अपनी एक किडनी भाई को डोनेट कर दी, ताकि वह स्वस्थ जीवन जी सके. आइए जानते हैं पूरा मामला..

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन नजदीक है. पूरे भारत में भाई-बहन से जुड़ा इससे बड़ा कोई दूसरा पर्व नहीं होता. इस अवसर पर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करता है, लेकिन दिल्ली की एक बहन ने रक्षाबंधन से पहले ही अपने भाई की रक्षा करते हुए उसे नया जीवन दे दिया.

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले हरेंद्र (35) पेशे से एक सेल्समैन हैं. साल 2022 में उन्हें बिना किसी कारण थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों का अनुभव हुआ, तो जांच कराई. पता चला कि उन्हें एडवांस किडनी फेलियर की समस्या है. बाद में उनकी हालात बिगड़ती गई और दिसंबर 2022 तक नियमित डायलिसिस कराना उनका डेली रूटीन बन गया. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें नौकरी भी छोड़नी पड़ी, क्योंकि हर हफ्ते 3 डायलिसिस सेशन कराने की जरूरत पड़ती थी और उनकी कंपनी हफ्ते में तीन बार डायलिसिस सेशन कराने के लिए पेड लीव नहीं दे रही थी, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा.

ETV Gfx
ETV Gfx

बहन ने लिया साहसिक फैसला: इस बीच, उनकी छोटी बहन प्रियंका (23) उम्मीद की किरण बनकर सामने आई और भाई को एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया. पहले तो सबको बहुत खुशी हुई, लेकिन फिर लोगों ने कहा कि किडनी डोनेट करने से उन्हें आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है. इसके बावजूद प्रियंका अपने फैसले पर अडिग रहीं और 10 अगस्त को 2023 को प्राइमस हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. डॉक्टरों की देखभाल के बाद अब हरेंद्र सामान्य महसूस कर रहे हैं और नौकरी भी फिर से शुरू कर दी है. वहीं, प्रियंका के इस साहस भरे फैसले से पूरा परिवार उन्हें धन्यवाद कर रहा है.

ETV Gfx
ETV Gfx

जटिल थी किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया: हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. पीपी वर्मा और कंसलटेंट डॉ. महक सिंगला ने बताया कि यह किडनी ट्रांसप्लांट करना बहुत जटिल था, क्योंकि प्रियंका की किडनी में तीन धमनियां थी. दो धमनियों वाली किडनी के मुकाबले तीन धमनियों वाली किडनी भिन्न होने के साथ दुर्लभ होती है. डॉक्टरों के अनुसार, एक से अधिक धमनियों वाली किडनी को ट्रांसप्लांट करना तकनीकी रूप से अधिक मुश्किल होता है, क्योंकि से इससे वस्कुलर कॉम्प्लिकेशन (उन रक्त वाहिकाओं का प्रभावित होना, जो आपके शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाती हैं और ऊतकों से अपशिष्ट निकालती हैं) का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें-डॉक्टरों ने 16 सप्ताह की गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी के साथ की कैंसर की सफल सर्जरी, जानिए पूरा मामला

गर्भधारण की क्षमता पर नहीं पड़ता प्रभाव: डॉ. पीपी वर्मा ने कहा कि किडनी दान करने से मरीज को नया जीवन मिल सकता है. समाज में एक मिथक है कि अगर कोई महिला अपनी किडनी दान करती है, तो उसे आगे चलकर गर्भधारण करने में परेशानी होगी. सच यह है कि किडनी दान करने से महिला की गर्भधारण करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले भी कई महिलाएं किडनी डोनेट करने के बाद गर्भधारण कर चुकी हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के. किडनी डोनेट करने से किसी महिला पर गर्भधारण में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है. इस बारे में हरेंद्र ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेरी बहन ने रक्षाबंधन पर मुझे एक अनमोल तोहफा दिया है और वह मेरे साथ मेरी ताकत बनकर खड़ी है." वहीं, प्रियंका ने कहा कि अपने भाई की जान बचाकर वह बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें

  1. Raksha Bandhan 2023: 31 अगस्त को है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त: महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत
  2. RJD अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने किया डोनेट
  3. बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने दान की किडनी

नई दिल्ली: रक्षाबंधन नजदीक है. पूरे भारत में भाई-बहन से जुड़ा इससे बड़ा कोई दूसरा पर्व नहीं होता. इस अवसर पर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर हमेशा उसकी रक्षा करने का वादा करता है, लेकिन दिल्ली की एक बहन ने रक्षाबंधन से पहले ही अपने भाई की रक्षा करते हुए उसे नया जीवन दे दिया.

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले हरेंद्र (35) पेशे से एक सेल्समैन हैं. साल 2022 में उन्हें बिना किसी कारण थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों का अनुभव हुआ, तो जांच कराई. पता चला कि उन्हें एडवांस किडनी फेलियर की समस्या है. बाद में उनकी हालात बिगड़ती गई और दिसंबर 2022 तक नियमित डायलिसिस कराना उनका डेली रूटीन बन गया. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें नौकरी भी छोड़नी पड़ी, क्योंकि हर हफ्ते 3 डायलिसिस सेशन कराने की जरूरत पड़ती थी और उनकी कंपनी हफ्ते में तीन बार डायलिसिस सेशन कराने के लिए पेड लीव नहीं दे रही थी, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा.

ETV Gfx
ETV Gfx

बहन ने लिया साहसिक फैसला: इस बीच, उनकी छोटी बहन प्रियंका (23) उम्मीद की किरण बनकर सामने आई और भाई को एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया. पहले तो सबको बहुत खुशी हुई, लेकिन फिर लोगों ने कहा कि किडनी डोनेट करने से उन्हें आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है. इसके बावजूद प्रियंका अपने फैसले पर अडिग रहीं और 10 अगस्त को 2023 को प्राइमस हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. डॉक्टरों की देखभाल के बाद अब हरेंद्र सामान्य महसूस कर रहे हैं और नौकरी भी फिर से शुरू कर दी है. वहीं, प्रियंका के इस साहस भरे फैसले से पूरा परिवार उन्हें धन्यवाद कर रहा है.

ETV Gfx
ETV Gfx

जटिल थी किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया: हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. पीपी वर्मा और कंसलटेंट डॉ. महक सिंगला ने बताया कि यह किडनी ट्रांसप्लांट करना बहुत जटिल था, क्योंकि प्रियंका की किडनी में तीन धमनियां थी. दो धमनियों वाली किडनी के मुकाबले तीन धमनियों वाली किडनी भिन्न होने के साथ दुर्लभ होती है. डॉक्टरों के अनुसार, एक से अधिक धमनियों वाली किडनी को ट्रांसप्लांट करना तकनीकी रूप से अधिक मुश्किल होता है, क्योंकि से इससे वस्कुलर कॉम्प्लिकेशन (उन रक्त वाहिकाओं का प्रभावित होना, जो आपके शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व ले जाती हैं और ऊतकों से अपशिष्ट निकालती हैं) का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें-डॉक्टरों ने 16 सप्ताह की गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी के साथ की कैंसर की सफल सर्जरी, जानिए पूरा मामला

गर्भधारण की क्षमता पर नहीं पड़ता प्रभाव: डॉ. पीपी वर्मा ने कहा कि किडनी दान करने से मरीज को नया जीवन मिल सकता है. समाज में एक मिथक है कि अगर कोई महिला अपनी किडनी दान करती है, तो उसे आगे चलकर गर्भधारण करने में परेशानी होगी. सच यह है कि किडनी दान करने से महिला की गर्भधारण करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पहले भी कई महिलाएं किडनी डोनेट करने के बाद गर्भधारण कर चुकी हैं, वो भी बिना किसी परेशानी के. किडनी डोनेट करने से किसी महिला पर गर्भधारण में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है. इस बारे में हरेंद्र ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेरी बहन ने रक्षाबंधन पर मुझे एक अनमोल तोहफा दिया है और वह मेरे साथ मेरी ताकत बनकर खड़ी है." वहीं, प्रियंका ने कहा कि अपने भाई की जान बचाकर वह बहुत खुश हैं.

यह भी पढ़ें

  1. Raksha Bandhan 2023: 31 अगस्त को है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त: महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत
  2. RJD अध्यक्ष लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने किया डोनेट
  3. बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने दान की किडनी
Last Updated : Aug 29, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.