ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी - Telangana Man marries transgender

तेलंगाना में एक युवक ने ट्रांसजेंडर से शादी रचाई है. दोनों एक-दूसरे को करीब पांच साल से जानते हैं. शुक्रवार को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली (Telangana Man marries transgender). पढ़ें पूरी खबर.

Telangana Man marries transgender
तेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 10:59 PM IST

करीमनगर: कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. तेलंगाना का ये मामला भी इसका उदाहरण है. यहां करीमनगर जिले के जम्मीकुंता मंडल में एक किन्नर (transgender) ने अपने प्रेमी युवक से शादी कर ली (Telangana Man marries transgender). शादी समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया.

दिव्या एक ट्रांसजेंडर हैं, जो वीणावंका की मूल निवासी हैं, लेकिन जम्मीकुंटा शहर में रहती हैं. उनके पति अरशद जगतियाल में रहते हैं. पांच साल पहले जगतियाल में अरशद की दिव्या से मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन दिव्या उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. उसके सर्जरी कराने के बाद अरशद ने उसे फिर से प्रपोज किया और इस बार उसने स्वीकार कर लिया.

अरशद जम्मीकुंटा शहर में शिफ्ट हो गया और उसने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली. अरशद कार चालक है. दिव्या ने कहा कि वह शादी करके खुश हैं और शांतिपूर्ण जीवन जीने की उम्मीद करती है.

पढ़ें- पहली नजर में युवक को किन्नर से हुआ प्यार, डेढ़ साल लिव इन में रहने के बाद लिए 7 फेरे

करीमनगर: कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. तेलंगाना का ये मामला भी इसका उदाहरण है. यहां करीमनगर जिले के जम्मीकुंता मंडल में एक किन्नर (transgender) ने अपने प्रेमी युवक से शादी कर ली (Telangana Man marries transgender). शादी समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया.

दिव्या एक ट्रांसजेंडर हैं, जो वीणावंका की मूल निवासी हैं, लेकिन जम्मीकुंटा शहर में रहती हैं. उनके पति अरशद जगतियाल में रहते हैं. पांच साल पहले जगतियाल में अरशद की दिव्या से मुलाकात हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन दिव्या उससे शादी करने को तैयार नहीं थी. उसके सर्जरी कराने के बाद अरशद ने उसे फिर से प्रपोज किया और इस बार उसने स्वीकार कर लिया.

अरशद जम्मीकुंटा शहर में शिफ्ट हो गया और उसने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली. अरशद कार चालक है. दिव्या ने कहा कि वह शादी करके खुश हैं और शांतिपूर्ण जीवन जीने की उम्मीद करती है.

पढ़ें- पहली नजर में युवक को किन्नर से हुआ प्यार, डेढ़ साल लिव इन में रहने के बाद लिए 7 फेरे

Last Updated : Dec 16, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.