ETV Bharat / bharat

इस युवा ने बनाए छोटे-छोटे विमान और बन गया सोशल मीडिया में स्टार - त्रिशूर में रहने वाले एक युवा

आजकल लोग कुछ भी नया करते हैं तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्रसिद्धि मिलती है. इसी क्रम में केरल के त्रिशूर में रहने वाले एक युवा भी सोशल मीडिया पर फेमस हो गया है. वह अपने काम से बचे समय में छोटे विमान बनाता है और हवा में उड़ाता है.

Media
Media
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:11 PM IST

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में रहने वाले एक युवक बेहद सीमित उपकरणों का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे हवाई जहाज बनाने में माहिर है. त्रिशूर के मनक्कोडी के रहने वाले मिथुन ने छोटे विमान बनाना शुरू कर दिया क्योंकि बचपन से ही वह हवा में उड़ने वाले विमानों पर मोहित था.

युवक ने अपने काम के घंटों से खाली समय में विमान बनाना शुरू किया. एल्यूमीनियम निर्माण कार्यकर्ता अब विभिन्न प्रकार के 5-6 विमानों का उत्पादन कर चुका है. मिथुन ने पहले तो ड्रोन बनाए और दो साल पहले छोटे हवाई जहाज बनाने का काम किया था.

यह भी पढ़ें-देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी

त्रिशूर के अरिमपुर स्कूल के मैदान में जैसे-जैसे उनका बनाया विमान आसमान में ऊपर उठता और घूमता है तो कई लोग उसकी खोज पर तालियां बजाते हैं. अपने इस काम की वजह से वे सोशल मीडिया में स्टार बन गए हैं.

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में रहने वाले एक युवक बेहद सीमित उपकरणों का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे हवाई जहाज बनाने में माहिर है. त्रिशूर के मनक्कोडी के रहने वाले मिथुन ने छोटे विमान बनाना शुरू कर दिया क्योंकि बचपन से ही वह हवा में उड़ने वाले विमानों पर मोहित था.

युवक ने अपने काम के घंटों से खाली समय में विमान बनाना शुरू किया. एल्यूमीनियम निर्माण कार्यकर्ता अब विभिन्न प्रकार के 5-6 विमानों का उत्पादन कर चुका है. मिथुन ने पहले तो ड्रोन बनाए और दो साल पहले छोटे हवाई जहाज बनाने का काम किया था.

यह भी पढ़ें-देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी

त्रिशूर के अरिमपुर स्कूल के मैदान में जैसे-जैसे उनका बनाया विमान आसमान में ऊपर उठता और घूमता है तो कई लोग उसकी खोज पर तालियां बजाते हैं. अपने इस काम की वजह से वे सोशल मीडिया में स्टार बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.