ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः कोरोना होने के बावजूद शादी समारोह में शामिल हुआ, शिकायत दर्ज

कोरोना महामारी के इस कठिन समय में भी लोग जानबूझ कर गलतियां कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से आया है, जहां कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद युवक एक शादी समारोह शामिल हो गया. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

Young man attends wedding ceremony despite testing covid positive at Karnataka
कर्नाटकः कोविड पॉजिटीव होने के बावजूद यूवक ने की अटेंड किया शादी समारोह, शिकायत दर्ज
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:53 PM IST

बंतवाल (दक्षिण कन्नड़): कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला स्थित बंतवाल में एक कोविड पॉजिटिव युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल यह युवक कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी एक शादी समारोह में शामिल हो गया.

बंटवाल तालुका (Bantwal Taluk) के मनिनालकुर (Maninalkur) निवासी राजेश बोल्लुक्कल्लू (Rajesh Bollukkallu) 10 मई को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. 11 मई को आशा वर्कर ने उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी थी और कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा था.

13 मई को जब पीडीओ (पंचायत विकास अधिकारी) राजेश के घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. पड़ोसियों ने पीडीओ को बताया कि पूरा परिवार शादी समारोह के लिए करकला (उडुपी जिला) गया है.

जब पीडीओ ने राजेश को फोन किया तो उसने कहा कि मुझे मणिनलकुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( Maninalkur Primary Health Centre) से कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. लेकिन अगले ही दिन मैंने मंगलुरु एजे अस्पताल में फिर से कोरोना परीक्षण कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई. तो फिर, मुझे घर में क्यों होना चाहिए?

पढ़ेंः गुजरात, असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई: भारत बायोटेक

बता दें, अब पीडीओ ने राजेश के खिलाफ समारोह में भाग लेने और इस तथ्य को छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.

बंतवाल (दक्षिण कन्नड़): कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिला स्थित बंतवाल में एक कोविड पॉजिटिव युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल यह युवक कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी एक शादी समारोह में शामिल हो गया.

बंटवाल तालुका (Bantwal Taluk) के मनिनालकुर (Maninalkur) निवासी राजेश बोल्लुक्कल्लू (Rajesh Bollukkallu) 10 मई को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. 11 मई को आशा वर्कर ने उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी थी और कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा था.

13 मई को जब पीडीओ (पंचायत विकास अधिकारी) राजेश के घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. पड़ोसियों ने पीडीओ को बताया कि पूरा परिवार शादी समारोह के लिए करकला (उडुपी जिला) गया है.

जब पीडीओ ने राजेश को फोन किया तो उसने कहा कि मुझे मणिनलकुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( Maninalkur Primary Health Centre) से कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. लेकिन अगले ही दिन मैंने मंगलुरु एजे अस्पताल में फिर से कोरोना परीक्षण कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आई. तो फिर, मुझे घर में क्यों होना चाहिए?

पढ़ेंः गुजरात, असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई: भारत बायोटेक

बता दें, अब पीडीओ ने राजेश के खिलाफ समारोह में भाग लेने और इस तथ्य को छुपाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.