करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के गांव सरसा में अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक युवक के ऊपर उसका इतना असर हुआ कि उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दवा चढ़ने से युवक बेहोश होकर खेत में ही गिर गया. वहां पर मौजूद अन्य किसानों ने आनन फानन में उसको गंभीर हालत में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में समय से पहले अचानक बढ़ा तापमान, गेहूं की फसल पर पड़ सकता है असर, बरतें ये सावधानियां
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवा किसान अमीर रविवार को अपनी धान की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान उसे अचानक दवाई चढ़ गई. दवाई चढ़ने से उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर खेत में गिर गया. गंभीर हालत में उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अमीर की मौत होने से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Karnal Basmati Rice: जानिए बासमती धान रोपाई का वैज्ञानिक तरीका व सावधानियां, होगी बंपर कमाई
कीटनाशक से युवक की मौत की सूचना हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से पुलिस को दी गई. फिलहाल अस्पताल की तरफ से इस बारे में ज्यादा जानकारी युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जायेगी. पुलिस जांच अधिकारी बलबिंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमीर खेत में दवाई का स्प्रे कर रहा था. इस दौरान उसे दवाई चढ़ गई. जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों ने बताया कि अमीर का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है. बड़ा भाई शादीशुदा है, जबकि अमीर और बहन की शादी नहीं हुई थी. तीन साल पहले उसके पिता रोशन लाल का निधन हो गया था और अब अमीर के साथ ये हादसा हो गया. अमीर अपने बड़े भाई के साथ मिलकर खेती बाड़ी का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की महिला किसान पूनम चीमा ने की ड्रैगन फ्रूट की खेती, एक बार की लागत से 25 साल तक करें कमाई