लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Tragedy King Dilip Kumar) के निधन पर शोक जताया है. सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि, 'मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी. वो ‘मुगल-ए-आजम’ का बगावती अंदाज़. ‘सलीम’ का अमर किरदार. आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब. श्रद्धांजलि!'
साथ दिलीप कुमार की फिल्म 'आदमी' का एक गाना- 'आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज न दे…आज नई मंजिल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चुका,' लिख अखिलेश ने एक फोटो शेयर की.
बसपा प्रमुख मायावती ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.