नयी दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह किया वह भारतीय संविधान के खिलाफ कथित तौर पर बोलने के लिए जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल (Chief Justice of Jammu and Kashmir and Ladakh High Court Pankaj Mitthal ) को हटाएं.
येचुरी ने कोविंद को लिखे पत्र में दावा किया कि गत पांच दिसंबर को जम्मू में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh) से संबद्ध एक कार्यक्रम में मित्थल ने संविधान के खिलाफ बात की थी.
उन्होंने कहा, 'मीडिया में व्यापक रूप से खबरें आईं कि मित्थल (Chief Justice Pankaj Mitthal) ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से आयोजित संगोष्ठि को संबोधित किया और कहा कि संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्दों को जोड़ने से भारत की आध्यात्मिक छवि संकीर्ण हुई है.'
माकपा महासचिव ने कहा कि मित्थल (Chief Justice Pankaj Mitthal) का आचरण मुख्य न्यायाधीश जैसे अहम संवैधानिक पद की गरिमा के अनुकूल नहीं था. येचुरी ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि मित्थल को हटाया जाए.
(पीटीआई-भाषा)