हैदराबाद : साल 2023 की शुरुआत कुश्ती खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हुई थी. वैसे, इस मुद्दे के बाद कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं, जिसने देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा दिया. आइए इन घटनाओं पर एक नजर डालते हैं.
महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन - इस साल की शुरुआत में महिला पहलवान खिलाड़ियों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने उन पर छेड़खानी से लेकर अन्य कई गंभीर आरोप लगाए. उस समय सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन कार्रवाई में विलंब होने पर कुछ समय बाद इन खिलाड़ियों ने फिर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चालू कर दिया. हालांकि, तब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका था.
भारतीय फिल्म को मिला ऑस्कर - मशहूर निर्देशक एसएस राजमौली की 'आरआरआर' पहली भारतीय फीचर फिल्म बनी, जिसे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर ने नवाजा गया. फिल्म के 'नाटु-नाटु' साउंडट्रैक को बेस्ट ऑरिजिनल सॉंग अवार्ड मिला. इसे संगीतकार एमएम कीरावनी ने तैयार किया था.
सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत - भारत इस साल दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया. चीन अब दूसरे नंबर पर है. भारत की आबादी 1.43 अरब है.
पहली बार मुंबई में खुला एप्पल का स्टोर - मुंबई में एप्पल ने पहली बार अपना आधिकारिक स्टोर खोला. इसे बांद्रा कुर्ला कॉंप्लेक्स एरिया स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया. भारत में एप्पल के अभी दो स्टोर ही खुले हैं. एप्पल के सीईओ टीम कुक खुद इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने खुद ग्राहकों का स्वागत किया.
मैतेई-कुकी विवाद - इस साल मणिपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. मैतेई और कुकी के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया कि वहां पर सुरक्षाबलों की भारी फौज भेजनी पड़ी. मैतेई मणिपुर के घाटी के इलाकों में रहते हैं, जबकि कुकी पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई को एसटी समुदाय में शामिल करने का एक आदेश दिया था. इसके खिलाफ तीन मई को विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया और इसके बाद रूक-रुककर विरोध प्रदर्शन चलता ही रहा. चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ. सेना के एक जवान की पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया गया. इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान 175 लोगों की जानें चली गईं, जबकि हजार से अधिक लोग घायल हो गए. कुकी लोगों की मांग है कि उनका अपना एक अलग राज्य होना चाहिए.
नए संसद भवन का उद्घाटन - प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने इस नए भवन में सेंगोल को भी स्थापित किया. इसके लिए तमिलनाडु से अधीनम पुजारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इसे स्पीकर के ठीक बगल में स्थापित किया गया है. नए संसद भवन को सेंट्र विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है. इसमें संसद भवन के अलावा अलग-अलग विभागों ने नए दफ्तर भी बनाए गए हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 20 हजार करोड़ रु. बताई जा रही है. इसके कुछ हिस्सों में अभी भी निर्माण कार्य जारी है.
बालासोर ट्रेन हादसा - दो जून को इस साल ओडिशा के बालासोर में एक भयंकर ट्रेन हादसा हुआ. तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं. 296 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हो गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी और बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई थी. दुर्घटना ओडिशा के बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास घटी थी.
'इंडिया' का गठन - 26 विपक्षी दलों ने 18 जुलाई को 'इंडिया' नाम से नया गठबंधन बनाने का फैसला किया. इंडिया का फुल फॉर्म - इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस है. गठबंधन के सभी दलों ने अगला लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इस गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी पहल की. बाद में ममता बनर्जी और शरद पवार ने भी इस विचार को आगे बढ़ाने में निर्णायक भूमिका निभाई. कांग्रेस भी इस बात पर सहमत हुई कि उन्हें मिलकर भाजपा का मुकाबला करना चाहिए. वैसे, भाजपा ने इंडिया नाम को लेकर भी तीखे हमले किए हैं.
आपराधिक कानून में बड़ा बदलाव - भाजपा सरकार ने आपराधिक कानून में बड़े बदलाव के लिए तीन नए बिलों को संसद में पेश किया. ये बिल हैं - भारतीय न्याय संहिता बिल, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल और भारतीय साक्ष्य बिल. इनका मुख्य मकसद अंग्रजों के समय के कानून से छुटकारा पाना है. इन कानूनों की मदद से आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य कानून में बड़े बदलाव आएंगे. अभी संसद के शीतकालीन सत्र में भी सरकार ने इसमें संशोधन करने के लिए कुछ प्रावधानों को शामिल किया.
चांद पर पहुंचा भारत - इस साल की सबसे बड़ी खबरों में चांद पर भारतीय यान की सॉफ्ट लैंडिंग रही. भारत ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर अपने यान को सफलतापूर्वक लैंडिंग कराया. भारत के इस मिशन से कुछ समय पहले ही रूस का एक ऐसा ही मिशन छोड़ा गया था, लेकिन वह फेल हो गया. भारत को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली. भारत दुनिया का चौथा देश बना, जिसने अपने यान की सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई. इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसा कर पाए हैं. हमारे मिशन ने चांद की सतह से कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है. यह जानकारी अब से पहले किसी भी देश के पास नहीं है.
मिशन आदित्य - चंद्रयान-3 मिशन के बाद भारत ने अपने महत्वाकांक्षी मिशन आदित्य को लॉंच किया. यह मिशन सूर्य की परिक्रमा से जुड़ा है. यह भारत का पहला सोलर ऑब्जरवेटरी मिशन- आदित्य एल-1 है.
जी-20 बैठक - भारत ने सफलतापूर्वक जी-20 देशों की बैठक का नेतृत्व किया. नई दिल्ली में इसका भव्य आयोजन किया गया था. इसमें 43 देशों ने भागीदारी की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिशं पीएम ऋषि सुनक भी मौजूद थे. कनाडा के प्रधानमंत्री भी इस बैठक में उपस्थित थे.
महिला आरक्षण बिल पारित- मोदी सरकार ने 21 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया और महिला आरक्षण को लेकर बिल पारित किया. इस बिल के विरोध में मात्र दो मत पड़े थे. इसके तहत महिलाओं को संसद में 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसे 2029 से लागू किया जाएगा.
राहुल गांधी अयोग्य घोषित - सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनकी सांसदी चली गई. उन्हें अपना आवास खाली करना पड़ा. उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला है. हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी और उनकी संसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई. यह मामला 2019 में दर्ज किया गया था. मोदी सरनेम को लेकर उनकी टिप्पणी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार - आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायूड गिरफ्तार- स्किल डेवलपमेंट घोटाले में कथित तौर पर नाम शामिल होने को लेकर चंद्र बाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस समय वह जमानत पर हैं.
सिलक्यारा टनल हादसा - टनल बनाने वाले 41 मजदूर 17 दिनों तक सुरंग में फंसे रहे. उन्हें बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए गए. उन तक पहुंचने के लिए दूसरे देशों से विशेष यंत्र मंगवाए गए थे. इस दौरान मजूदरों को एक पाइप के जरिए खाना भेजा जाता रहा. वे हाईवे टनल का निर्माण कर रहे थे. यह चार धाम प्रोजेक्ट से जुड़ा है. लैंडस्लाइड के बाद ये सभी मजदूर वहां पर फंस गए थे.
डूबता जोशीमठ - उत्तराखंड का जोशीमठ इलाका पिछले कुछ सालों से लगातार सुर्खियों में रहा है. इसके डूबने की सबसे अहम वजह इसका जियोग्राफी है. जोशीमठ भूस्खलन के मलबे पर बसा हुआ है. यानी इसके नीचे की जमीन काफी कमजोर है. यहां की सड़कों और घरों में पड़ती दरारें खौफ पैदा कर रहीं हैं. वैसे, जोशीमठ को लेकर 1976 से ही ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित होती रहीं हैं, जिसमें इस तरह की कई चेतावनियां जारी की गईं हैं, फिर भी इस इलाके में निर्माण कार्य जारी रखा गया है, जिसकी वजह से भूस्खलन हो रहे हैं.
महुआ मोइत्रा निलंबित - संसद के शीतकालीन सत्र में एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी. स्पीकर ने इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संसद से बर्खास्त कर दिया. उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है. महुआ ने इन आरोपों से इनकार किया है. इस समय यह मामला कोर्ट में है. कोर्ट अगले साल इस मामले की सुनवाई करेगी.
बसपा का नया वारिस - बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने वारिस की घोषणा कर दी. उनका भतीजा आकाश आनंद बसपा की कमान संभालेंगे. आनंद मायावती के भाई के बेटे हैं.
अनुच्छेद 370 - सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस फैसले को सही ठहराया, जिसके तहत अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था. अदालत ने कहा कि इस कदम में कोई भी संवैधानिक खामियां नहीं हैं. कोर्ट ने कहा कि 370 का प्रावधान अस्थायी तौर पर था. हालांकि, कोर्ट ने यह जरूर कहा कि वहां पर अगले साल सितंबर से पहले चुनाव कराए जाएं और उसे पूर्ण राज्य का दर्ज जल्द से जल्द दिया जाए. इस समय जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश है.
संसद की सुरक्षा में चूक- संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 दिसंबर को दो युवक लोकसभा में दाखिल हो गए. वे दर्शक दीर्घा से कूदकर अंदर दाखिल हुए थे. उनके पास कलर गैस था. इस मामले की जांच अभी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जताई है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि गृह मंत्री को इस मुद्दे पर अपनी राय संसद के भीतर जाहिर करनी चाहिए. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद की कार्यवाही बाधित की. बाद में सदन ने विपक्ष के 147 सांसदों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें : जी-20 की अध्यक्षता से भारत को हासिल हुईं एक साथ कई उपलब्धियां