ETV Bharat / bharat

Year Ender 2021: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर चेहरे, साल 2021 की कमाई होश उड़ा देगी - Microsoft

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में कौन-कौन है और साल 2021 में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है. जानने के लिए पढ़िये पूरी रिपोर्ट

richest person of the world
richest person of the world
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:55 PM IST

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के कारण साल 2021 में पूरी दुनिया आर्थिक मोर्चे पर भी एक जंग लड़ती रही. साल 2020 के मुकाबले 2021 को दुनियाभर में चल रही आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से बेहतर ही माना जाएगा. हालांकि कोरोना की मार के चलते कई व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गए तो कुछ पटरी पर लौटने की जद्दोजहद में लगे रहे. लेकिन ये साल दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों के लिए कैसा रहा, उनकी संपत्ति पर साल 2021 का कैसा असर हुआ, आखिर कौन है इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर 10 शख्स (Top 10 Richest Billionaires Of the world), आइये जानते हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg billionaires index) के अनुसार साल 2021 में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों ने (10 richest people of the world) लगभग 402.17 बिलियन डॉलर की कमाई की है. जो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 635 बिलियन डॉलर का लगभग 60 फीसदी है. यानी कि जितना भारत का विदेशी मुद्रा भंडार है उसका 60 फीसदी से अधिक सिर्फ इन 10 लोगों ने बीते एक साल में कमाया है.

1. एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk, CEO of Tesla Motors) पहले नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2021 में अपनी कुल संपत्ति में 121 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. 29 दिसंबर तक मस्क की कुल संपत्ति 277 अरब डॉलर थी. अकेले साल 2021 में भी कमाई के मामले में एलन मस्क पहले नंबर पर हैं.

एलन मस्क हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स
एलन मस्क हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स

2. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं. हालांकि जेफ साल 2021 में अपनी संपत्ति में ज्यादा कुछ नहीं जोड़ पाए. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी संपत्ति में 195 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए केवल 5 बिलियन डॉलर जोड़े.

3. बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)

इस सूची में तीसरे नंबर पर 176 बिलियन डॉलर के साथ LVMH (Louis Vuitton) के सीईओ बर्नाड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं. साल 2021 में उनकी संपत्ति में 61 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. आर्नोल्ट लग्जरी सामान समूह एलवीएमएच के सीईओ हैं, जो Louis Vuitton, Christian Dior जैसे ब्रांड के मालिक हैं.

जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स
जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स

4. बिल गेट्स (Bill Gates)

चौथे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) हैं. जिन्होंने साल 2021 में उनकी संपत्ति में 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जो कुल 139 बिलियन डॉलर है. अपने दान के लिए मशहूर बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी रह चुके हैं.

5. लैरी पेज (Larry Page)

गूगल और इसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Google and Alphabet) के सह संस्थापक लैरी पेज फिलहाल दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. साल 2021 में अल्फाबेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी संपत्ति में 47 बिलियन डॉलर की संपत्ति की बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी कुल संपत्ति करीब 130 बिलियन डॉलर है.

6. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

अगर आप फेसबुक, वाट्सएप या इंस्टाग्राम के यूजर हैं तो इस नाम से आप बखूबी वाकिफ होंगे. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति साल 2021 में 24 बिलियन डॉलर बढ़ी है और अब उनकी कुल संपत्ति 128 अरब डॉलर हो गई है. इसी साल फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेटा (Meta) कर दिया गया था, जिसमें जुकरबर्ग की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य इस साल 20 फीसदी से अधिक बढ़ गया है.

लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्गेई ब्रिन
लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्गेई ब्रिन

7. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

सातवें स्थान पर, गूगल के एक अन्य सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन हैं. जिनकी संपत्ति में साल 2021 में 45 बिलियन डॉलर जुड़े हैं, इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति अब 125 बिलियन डॉलर हो गई है.

8. स्टीव बॉल्मर (Steve Ballmer)

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और एनबीए के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के मालिक स्टीव बॉल्मर की कुल संपत्ति 122 बिलियन डॉलर हो गई है. अकेल साल 2021 में उनकी संपत्ति 41 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

स्टीव बॉल्मर , लैरी एलिसन, वॉरेन बफे
स्टीव बॉल्मर , लैरी एलिसन, वॉरेन बफे

9. लैरी एलिसन (Larry Ellison)

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक क्लाउड प्रमुख ओरेकल (Oracle ) के अध्यक्ष और संस्थापक लैरी एलिसन ने साल 2021 में 29 बिलियन डॉलर की कमाई की है. अब वो 109 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में नौवें नंबर पर हैं.

10. वॉरेन बफे (Warren Buffett)

बर्कशायर हैथवे के सीईओ (CEO of Berkshire Hathaway) वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने साल 2021 में अपनी संपत्ति में 21 बिलियन डॉलर जोड़कर दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाई है. अपनी 109 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ वो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में 10वें स्थान पर रहे.

(एजेंसी इनपुट)

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण के कारण साल 2021 में पूरी दुनिया आर्थिक मोर्चे पर भी एक जंग लड़ती रही. साल 2020 के मुकाबले 2021 को दुनियाभर में चल रही आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से बेहतर ही माना जाएगा. हालांकि कोरोना की मार के चलते कई व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गए तो कुछ पटरी पर लौटने की जद्दोजहद में लगे रहे. लेकिन ये साल दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों के लिए कैसा रहा, उनकी संपत्ति पर साल 2021 का कैसा असर हुआ, आखिर कौन है इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर 10 शख्स (Top 10 Richest Billionaires Of the world), आइये जानते हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg billionaires index) के अनुसार साल 2021 में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों ने (10 richest people of the world) लगभग 402.17 बिलियन डॉलर की कमाई की है. जो भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 635 बिलियन डॉलर का लगभग 60 फीसदी है. यानी कि जितना भारत का विदेशी मुद्रा भंडार है उसका 60 फीसदी से अधिक सिर्फ इन 10 लोगों ने बीते एक साल में कमाया है.

1. एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk, CEO of Tesla Motors) पहले नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2021 में अपनी कुल संपत्ति में 121 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. 29 दिसंबर तक मस्क की कुल संपत्ति 277 अरब डॉलर थी. अकेले साल 2021 में भी कमाई के मामले में एलन मस्क पहले नंबर पर हैं.

एलन मस्क हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स
एलन मस्क हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स

2. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं. हालांकि जेफ साल 2021 में अपनी संपत्ति में ज्यादा कुछ नहीं जोड़ पाए. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी संपत्ति में 195 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर बने रहने के लिए केवल 5 बिलियन डॉलर जोड़े.

3. बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)

इस सूची में तीसरे नंबर पर 176 बिलियन डॉलर के साथ LVMH (Louis Vuitton) के सीईओ बर्नाड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं. साल 2021 में उनकी संपत्ति में 61 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. आर्नोल्ट लग्जरी सामान समूह एलवीएमएच के सीईओ हैं, जो Louis Vuitton, Christian Dior जैसे ब्रांड के मालिक हैं.

जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स
जेफ बेजोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स

4. बिल गेट्स (Bill Gates)

चौथे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) हैं. जिन्होंने साल 2021 में उनकी संपत्ति में 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जो कुल 139 बिलियन डॉलर है. अपने दान के लिए मशहूर बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी रह चुके हैं.

5. लैरी पेज (Larry Page)

गूगल और इसकी पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Google and Alphabet) के सह संस्थापक लैरी पेज फिलहाल दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं. साल 2021 में अल्फाबेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी संपत्ति में 47 बिलियन डॉलर की संपत्ति की बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी कुल संपत्ति करीब 130 बिलियन डॉलर है.

6. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

अगर आप फेसबुक, वाट्सएप या इंस्टाग्राम के यूजर हैं तो इस नाम से आप बखूबी वाकिफ होंगे. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति साल 2021 में 24 बिलियन डॉलर बढ़ी है और अब उनकी कुल संपत्ति 128 अरब डॉलर हो गई है. इसी साल फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर मेटा (Meta) कर दिया गया था, जिसमें जुकरबर्ग की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य इस साल 20 फीसदी से अधिक बढ़ गया है.

लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्गेई ब्रिन
लैरी पेज, मार्क जुकरबर्ग, सर्गेई ब्रिन

7. सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

सातवें स्थान पर, गूगल के एक अन्य सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन हैं. जिनकी संपत्ति में साल 2021 में 45 बिलियन डॉलर जुड़े हैं, इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति अब 125 बिलियन डॉलर हो गई है.

8. स्टीव बॉल्मर (Steve Ballmer)

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और एनबीए के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के मालिक स्टीव बॉल्मर की कुल संपत्ति 122 बिलियन डॉलर हो गई है. अकेल साल 2021 में उनकी संपत्ति 41 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

स्टीव बॉल्मर , लैरी एलिसन, वॉरेन बफे
स्टीव बॉल्मर , लैरी एलिसन, वॉरेन बफे

9. लैरी एलिसन (Larry Ellison)

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक क्लाउड प्रमुख ओरेकल (Oracle ) के अध्यक्ष और संस्थापक लैरी एलिसन ने साल 2021 में 29 बिलियन डॉलर की कमाई की है. अब वो 109 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में नौवें नंबर पर हैं.

10. वॉरेन बफे (Warren Buffett)

बर्कशायर हैथवे के सीईओ (CEO of Berkshire Hathaway) वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने साल 2021 में अपनी संपत्ति में 21 बिलियन डॉलर जोड़कर दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाई है. अपनी 109 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ वो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में 10वें स्थान पर रहे.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.