ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed: अतीक के हत्यारों को कानूनी मदद देने के लिए कहा जाएगा तो जरूर दूंगा, यति नरसिंहानंद सरस्वती बोले

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अतीक अहमद के हत्यारों को कानूनी और आर्थिक मदद देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जो अब हुआ है वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

DFD
DF
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:32 PM IST

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का अतीक अहमद हत्या मामले पर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर अतीक की हत्या करने वाले आरोपियों को कानूनी और आर्थिक मदद देने के लिए उनसे कोई कहेगा तो मैं जरूर मदद करूंगा. दरअसल, हाल में यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक शिष्य ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अतीक की हत्या करने वालों को आर्थिक और कानूनी मदद मिलनी चाहिए. अब इस पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भी मुहर लगा दी है.

हिंदू समाज पर भी बोले विवादित बोल: नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या करने वालों को कानूनी सहायता मिलनी चाहिए. अपने शिष्य की बातों का समर्थन करता हूं. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक एक माफिया था. अतीक कुछ हिंदुओं की कमजोरी से ऐसा बन गया था. अगर उसे राजनीतिक संरक्षण नहीं मिला होता तो वह इतना बड़ा माफिया नहीं बन पाता. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि यह राजनीतिक तंत्र की नपुंसकता है. जो अब हुआ है, वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: MCD चुनाव में किसके सिर पर होगा मेयर का ताज, ये है AAP-BJP का समीकरण

यह है मामला: गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद नरसिंहानंद सरस्वती के शिष्य निर्भयानंद का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अतीक की हत्या करने वालों को आर्थिक और कानूनी मदद मिलनी चाहिए. पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थी. ऐसे में अब नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने शिष्य की बातों का समर्थन कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

ये भी पढ़ें: Modi surname defamation case: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल की अर्जी खारिज

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का अतीक अहमद हत्या मामले पर एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर अतीक की हत्या करने वाले आरोपियों को कानूनी और आर्थिक मदद देने के लिए उनसे कोई कहेगा तो मैं जरूर मदद करूंगा. दरअसल, हाल में यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक शिष्य ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अतीक की हत्या करने वालों को आर्थिक और कानूनी मदद मिलनी चाहिए. अब इस पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने भी मुहर लगा दी है.

हिंदू समाज पर भी बोले विवादित बोल: नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या करने वालों को कानूनी सहायता मिलनी चाहिए. अपने शिष्य की बातों का समर्थन करता हूं. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि अतीक एक माफिया था. अतीक कुछ हिंदुओं की कमजोरी से ऐसा बन गया था. अगर उसे राजनीतिक संरक्षण नहीं मिला होता तो वह इतना बड़ा माफिया नहीं बन पाता. नरसिहानंद सरस्वती ने कहा कि यह राजनीतिक तंत्र की नपुंसकता है. जो अब हुआ है, वह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: MCD चुनाव में किसके सिर पर होगा मेयर का ताज, ये है AAP-BJP का समीकरण

यह है मामला: गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद नरसिंहानंद सरस्वती के शिष्य निर्भयानंद का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अतीक की हत्या करने वालों को आर्थिक और कानूनी मदद मिलनी चाहिए. पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थी. ऐसे में अब नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने शिष्य की बातों का समर्थन कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.

ये भी पढ़ें: Modi surname defamation case: मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल की अर्जी खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.