ETV Bharat / bharat

KGF-2 : नॉर्थ इंडिया में भी चला 'रॉकी भाई' का जादू , पहले दिन की रेकॉर्ड कमाई

दुनिया भर के 10 हजार के अधिक स्क्रीन पर 'रॉकी भाई' का जादू चला. बॉलीवुड के लिए एक बड़ा चैलेंज यह है कि बाहुबली, आरआरआर के बाद केजीएफ-2 ने जिस अंदाज में हिंदी भाषी दर्शकों के दिल में जगह बनाई है, उसे मुंबइया फार्मूले से मिटाया नहीं जा सकेगा. कन्नड़ स्टार यश केजीएफ चैप्टर वन से ही नॉर्थ में पॉपुलर हो चुके हैं. केजीएफ-2 के क्लाइमैक्स के बाद यह सामने आया है कि डायरेक्टर प्रशांत नील ने केजीएफ-3 बनाने का रास्ता भी खोल रखा है.

KGF Chapter 2 Craze
KGF Chapter 2 Craze
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:41 PM IST

बेंगलुरू : डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ-2 के जरिये कन्नड़ अभिनेता यश ने हिंदी दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. धमाकेदार एक्शन, इमोशन और डायलॉग्स से भरपूर केजीएफ चैप्टर-टू का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम यह है कि सिर्फ हिंदी वर्जन को नॉर्थ इंडिया में 4400 स्क्रीन मिली है. हिंदी भाषी इलाकों में फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 38 करोड़ रुपये कमाए हैं. माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है. ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में यह फिल्म बाहुबली-2 को पीछे छोड़ चुकी है.

यश, प्रकाश राज, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर केजीएफ-2 काफी इंतजार के बाद 14 अप्रैल को रिलीज हो गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह फिल्म दुनिया भर की 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जिसमें नॉर्थ इंडिया में 4000 और साउथ में 2600 स्क्रीन भी शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट की उम्मीद के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन दुनिया भर में 155-186 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. KGF-2 का हिंदी वर्जन एडवांस बुकिंग से कमाई के मामले में RRR को भी पीछे छोड़ चुका है. Boxofficeindia.com के अनुसार यश और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

केजीएफ चैप्टर वन ने स्टाइलिश गैंगस्टर रॉकी भाई कैरेक्टर के लिए बेंचमार्क सेट किया था. सिक्वल में बताया गया है कि गरूड़ा को मारने के बाद रॉकी भाई केजीएफ पर राज कर रहा है. मगर जब वह दुनिया पर राज करने का फैसला करता है, उसे अधीरा और रमिका सेन से चुनौती मिलती है. केजीएफ टू में अधीरा का किरदार संजय दत्त ने निभाया है जबकि रवीना टंडन रमिका सेन बनी है. चैप्टर-2 में रॉकी भाई की कहानी सुनाने वाला किरदार भी बदल गया है. इस बार रॉकी की महत्वकांक्षा और उसके चुनौतियों के बारे बताने का जिम्मा राइटर विजयेंद्र इंगलागी ने उठाया है. विजयेंद्र इंगलागी का रोल दक्षिण भारत के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज ने निभाया है.

कर्नाटक में तो क्रेजी हुए यश के फैंस : कर्नाटक में तो यश के फैंस केजीएफ चैप्टर -2 को लेकर पूरी तरह क्रेजी दिखे. थिएटर के बाहर फैंस ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाते दिखे. कई सिनेमाघरों में पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. शिमोगा में एक फैन ने रात में शादी की और सुबह अपनी पत्नी को लेकर थिएटर फिल्म देखने पहुंच गया. यहां रहने वाले विमलेश और अश्वत्थी ने शादी के अगले दिन सिनेमा का आनंद लिया.

पढ़ें : कर्नाटक में 'केजीएफ-चैप्टर 2' का जबरदस्त क्रेज, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बेंगलुरू : डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ-2 के जरिये कन्नड़ अभिनेता यश ने हिंदी दर्शकों का भी दिल जीत लिया है. धमाकेदार एक्शन, इमोशन और डायलॉग्स से भरपूर केजीएफ चैप्टर-टू का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम यह है कि सिर्फ हिंदी वर्जन को नॉर्थ इंडिया में 4400 स्क्रीन मिली है. हिंदी भाषी इलाकों में फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 38 करोड़ रुपये कमाए हैं. माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है. ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में यह फिल्म बाहुबली-2 को पीछे छोड़ चुकी है.

यश, प्रकाश राज, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर केजीएफ-2 काफी इंतजार के बाद 14 अप्रैल को रिलीज हो गई. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह फिल्म दुनिया भर की 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है, जिसमें नॉर्थ इंडिया में 4000 और साउथ में 2600 स्क्रीन भी शामिल है. ट्रेड एनालिस्ट की उम्मीद के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन दुनिया भर में 155-186 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. KGF-2 का हिंदी वर्जन एडवांस बुकिंग से कमाई के मामले में RRR को भी पीछे छोड़ चुका है. Boxofficeindia.com के अनुसार यश और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से लगभग 38 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

केजीएफ चैप्टर वन ने स्टाइलिश गैंगस्टर रॉकी भाई कैरेक्टर के लिए बेंचमार्क सेट किया था. सिक्वल में बताया गया है कि गरूड़ा को मारने के बाद रॉकी भाई केजीएफ पर राज कर रहा है. मगर जब वह दुनिया पर राज करने का फैसला करता है, उसे अधीरा और रमिका सेन से चुनौती मिलती है. केजीएफ टू में अधीरा का किरदार संजय दत्त ने निभाया है जबकि रवीना टंडन रमिका सेन बनी है. चैप्टर-2 में रॉकी भाई की कहानी सुनाने वाला किरदार भी बदल गया है. इस बार रॉकी की महत्वकांक्षा और उसके चुनौतियों के बारे बताने का जिम्मा राइटर विजयेंद्र इंगलागी ने उठाया है. विजयेंद्र इंगलागी का रोल दक्षिण भारत के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज ने निभाया है.

कर्नाटक में तो क्रेजी हुए यश के फैंस : कर्नाटक में तो यश के फैंस केजीएफ चैप्टर -2 को लेकर पूरी तरह क्रेजी दिखे. थिएटर के बाहर फैंस ढोल नगाड़ों और पटाखों के साथ जश्न मनाते दिखे. कई सिनेमाघरों में पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. शिमोगा में एक फैन ने रात में शादी की और सुबह अपनी पत्नी को लेकर थिएटर फिल्म देखने पहुंच गया. यहां रहने वाले विमलेश और अश्वत्थी ने शादी के अगले दिन सिनेमा का आनंद लिया.

पढ़ें : कर्नाटक में 'केजीएफ-चैप्टर 2' का जबरदस्त क्रेज, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.