ETV Bharat / bharat

हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एयरफोर्स के 4 जवान थे सवार - Emergency landing in haryana

हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी हेलीकॉप्टर के साथ पीछे से आ रहे एक अन्य हेलीकॉप्टर में सवार सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर उतारकर खराब हेलीकॉप्टक को ठीक किया. वहीं, खेत में हेलीकॉप्टर देख सेल्फी लेने के लिए भारी संख्या में लोग जमा होने लगे. (Yamunanagar army helicopter Emergency landing )

Yamunanagar army helicopter Emergency landing
हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 1:15 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर में एयरफोर्स के चार जवान सवार थे. इस हेलीकॉप्टर के साथ कुछ दूरी पर सेना का एक और हेलीकॉप्टर भी आ रहा था. इसमें सवार अधिकारियों ने तुरंत उतरकर करीब 1 घंटे के भीतर हेलीकॉप्टर को ठीक किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में खेतों में सेना के दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ भारी संख्या में लोग जमा होने लगे. दरअसल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जिसमें चार एयरफोर्स के अधिकारी सवार थे. तकनीकी खामी आने के कारण हेलीकॉप्टर के पीछे आ रहे दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी वहीं पर लैंडिंग की और वह हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को ठीक करने में जुट गए. देखते ही देखते ग्रामीण हेलीकॉप्टर के पास जाने लगे और सेल्फी लेने लगे. सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पीछे हटाया गया. करीब डेढ़ घंटे में एयरफोर्स जवानों ने हेलीकॉप्टर को फिर से ठीक कर लिया और अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए.

Yamunanagar army helicopter Emergency landing
हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

यमुनानगर में चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: जानकारी के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टर में चार-चार जवान मौजूद थे. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि यह हेलीकॉप्टर कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. आपको बता दें कि सेना का चीता हेलीकॉप्टर सबसे सुरक्षित और मजबूत माना जाता है. इस हेलीकॉप्टर को बहुत कम एरिया में और बहुत हल्की जगह पर भी लैंड करवाया जा सकता है. डीएसपी प्रमोद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. हालांकि आधे घंटे में हेलीकॉप्टर को ठीक कर लिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

Yamunanagar army helicopter Emergency landing
हेलीकॉप्टर के पास सेल्फी लेने के लिए लोगों का जमावड़ा.

ये भी पढ़ें: कोच्चि में नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक अफसर की मौत, बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

ये भी पढ़ें: डेली हेलीकॉप्टर सेवा में आई तकनीकी खराबी, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग.

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में गुरुवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर में एयरफोर्स के चार जवान सवार थे. इस हेलीकॉप्टर के साथ कुछ दूरी पर सेना का एक और हेलीकॉप्टर भी आ रहा था. इसमें सवार अधिकारियों ने तुरंत उतरकर करीब 1 घंटे के भीतर हेलीकॉप्टर को ठीक किया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जटहेड़ी गांव में खेतों में सेना के दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के साथ भारी संख्या में लोग जमा होने लगे. दरअसल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जिसमें चार एयरफोर्स के अधिकारी सवार थे. तकनीकी खामी आने के कारण हेलीकॉप्टर के पीछे आ रहे दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी वहीं पर लैंडिंग की और वह हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी को ठीक करने में जुट गए. देखते ही देखते ग्रामीण हेलीकॉप्टर के पास जाने लगे और सेल्फी लेने लगे. सूचना मिलते ही छछरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पीछे हटाया गया. करीब डेढ़ घंटे में एयरफोर्स जवानों ने हेलीकॉप्टर को फिर से ठीक कर लिया और अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए.

Yamunanagar army helicopter Emergency landing
हरियाणा के यमुनानगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

यमुनानगर में चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: जानकारी के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टर में चार-चार जवान मौजूद थे. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि यह हेलीकॉप्टर कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे. आपको बता दें कि सेना का चीता हेलीकॉप्टर सबसे सुरक्षित और मजबूत माना जाता है. इस हेलीकॉप्टर को बहुत कम एरिया में और बहुत हल्की जगह पर भी लैंड करवाया जा सकता है. डीएसपी प्रमोद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. हालांकि आधे घंटे में हेलीकॉप्टर को ठीक कर लिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

Yamunanagar army helicopter Emergency landing
हेलीकॉप्टर के पास सेल्फी लेने के लिए लोगों का जमावड़ा.

ये भी पढ़ें: कोच्चि में नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक अफसर की मौत, बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

ये भी पढ़ें: डेली हेलीकॉप्टर सेवा में आई तकनीकी खराबी, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग

Last Updated : Dec 7, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.