ETV Bharat / bharat

WTC : भारत के अंतिम एकादश का एलान - इंडिया के प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान हो चुका है. विराट की अगुवाई में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. भारतीय समयानुसार मैच कल दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

डब्लूटीसी इंडिया प्लेइंग इलेवन
डब्लूटीसी इंडिया प्लेइंग इलेवन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान हो चुका है. विराट की अगुवाई में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी. इस टीम का एलान बीसीसीआई ने ट्वीट करके किया.

भारतीय टीम में दो स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है, तो वहीं तेज गेंदबाज की बागडोर जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा व मो. शमी के हाथ होगी. भारतीय समयानुसार मैच कल दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, इशांत शर्मा.

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, 'पांच दिन का एक मैच. इससे कुछ नहीं पता चलने वाला और जो खेल को समझते हैं उन्हें पता है कि पिछले चार या पांच साल में क्या हुआ है.'

भारत के अंतिम एकादश का एलान
भारत के अंतिम एकादश का एलान

उन्होंने कहा, 'अगर हम जीतते हैं तो क्रिकेट नहीं रुकने वाला और अगर हम हारते हैं तो भी क्रिकेट नहीं रुकने वाला. हम उत्कृष्टता हासिल करने के लिए खेल रहे हैं और समझते हैं कि टीम के रूप में हम क्या हैं.'

भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी के बावजूद टीम ऐसा संयोजन चुनेगी जिसमें सभी विभागों में संतुलन हो.

यह पूछने पर कि क्या वे बारिश और आसमान के बादलों के छाए रहने की संभावना पर भी गौर करेंगे, कोहली ने कहा, 'एक टीम जिसकी बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई और गेंदबाजी संसाधन होंगे.'

यह पूछने पर कि क्या यह उनके करियर का सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला है तो कोहली ने कहा, 'नहीं. यह एक अन्य टेस्ट मैच है. ये सारी चीजें (डब्ल्यूटीसी फाइनल) बाहर से अच्छी लगती हैं. कोई एक मुकाबला करो या मरो का मुकाबला नहीं बन सकता. यह शानदार लम्हा है लेकिन क्रिकेट भी जीवन की तरह आगे बढ़ता है.'

पढ़ें - पूर्व कप्तानों ने कहा, डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो विपरीत शैली के कप्तानों के बीच होगा मुकाबला

उन्होंने कहा, 'इस मौके का लुत्फ उठाने की जरूरत है और टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे युवा खिलाड़ियों के रूप में खेले गए पहले टेस्ट से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. हमने अपनी क्षमताओं पर भरोसा करने की जरूरत है. यह बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला है.'

Last Updated : Jun 17, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.