चंडीगढ़: जॉर्डन में हो रही अंडर 20 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार देर रात हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अंतिम ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की येफ्रेमोवा को 4-0 से हराया. इससे पहले हरियाणा के जींद जिले की पहलवान प्रिया मलिक ने गुरुवार को जॉर्डन में चल रही कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली वो दूसरी भारतीय महिला बन गईं हैं. प्रिया ने 76 किग्रा वर्ग में जर्मनी की लॉरा कुहेन को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले, अंतिम पंघाल ने पिछले संस्करण में स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा खेलो इंडिया की एथलीट आरजू ने 68 किग्रा वर्ग में तुर्की के एलिफ कर्ट को कांस्य पदक मुकाबले में हराकर भारत का गौरव बढ़ाया है.
-
U2⃣0⃣ World Wrestling🤼♂ Championships Update☑️
— SAI Media (@Media_SAI) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇮🇳's Reigning Junior World Champion & #TOPSAthlete @OlyAntim successfully defends her 🌍 title after beating 🇺🇦's Yefremova 4-0 to win🥇in Women's 🤼♀️ 53kg weight category
Many congratulations Antim 🥳👏👏 pic.twitter.com/PGl3fMpSVo
">U2⃣0⃣ World Wrestling🤼♂ Championships Update☑️
— SAI Media (@Media_SAI) August 18, 2023
🇮🇳's Reigning Junior World Champion & #TOPSAthlete @OlyAntim successfully defends her 🌍 title after beating 🇺🇦's Yefremova 4-0 to win🥇in Women's 🤼♀️ 53kg weight category
Many congratulations Antim 🥳👏👏 pic.twitter.com/PGl3fMpSVoU2⃣0⃣ World Wrestling🤼♂ Championships Update☑️
— SAI Media (@Media_SAI) August 18, 2023
🇮🇳's Reigning Junior World Champion & #TOPSAthlete @OlyAntim successfully defends her 🌍 title after beating 🇺🇦's Yefremova 4-0 to win🥇in Women's 🤼♀️ 53kg weight category
Many congratulations Antim 🥳👏👏 pic.twitter.com/PGl3fMpSVo
विशेष रूप से, मोहित कुमार ने बुधवार को जॉर्डन में 61 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में एल्डार अखमदुदिनोव को 9-8 से हराकर कुश्ती-चैंपियनशिप में इतिहास रचा. इसके साथ ही वो जूनियर विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल (एफएस) पहलवान बन गए. भारत ने अब तक चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल नौ पदक जीते हैं. (एएनआई)
अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम रामनिवास हैं. जो कि किसान हैं. माता का नाम कृष्णा हैं जो गृहिणी हैं. चार बहनों में अंतिम सबसे छोटी हैं. अंतिम पंघाल का एक भाई भी है. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने की वजह से अंतिम पंघाल को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. शुरुआत में उन्होंने महाबीर स्टेडियम में प्रैक्टिस की. अब चार साल से वो बाबा लालदास अखाड़ा में प्रैक्टिस कर रही हैं.