ETV Bharat / bharat

थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 12.96 फीसद पर, खाद्य वस्तुएं महंगी हुईं - WPI inflation eases to 12.96 pc in Jan food prices harden

थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (WPI) जनवरी में 12.96 फीसद पर पहुंच गई. यह नवंबर और दिसंबर के मुकाबले लगातार कम हो रही है. हालांकि उपभोक्ताओं के खाने की वस्तुओं के दामों में कमी नहीं आई है.

food items
खाद्य वस्तुएं (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि थोक महंगाई दर में जनवरी में गिरावट आई है. खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने के बावजूद जनवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति घटकर 12.96 फीसद पर आ गई. सरकारी आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है. दिसंबर, 2021 में थोक मुद्रास्फीति 13.56 फीसद और जनवरी, 2021 में 2.51 फीसद पर थी. थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार दसवें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर 10.33 फीसद पर पहुंच गई. दिसंबर, 2021 में यह 9.56 फीसद थी. इसी तरह समीक्षाधीन महीने में सब्जियों की मूल्यवृद्धि 34.85 फीसद पर पहुंच गई, जो पिछले महीने 31.56 फीसद थी. दालों, अनाज और धान की मद्रास्फीति माह-दर-माह आधार पर बढ़ी. अंडा, मांस और मछली की मुद्रास्फीति जनवरी में 9.85 फीसद रही. दूसरी ओर आलू के दाम माह के दौरान 14.45 फीसद और प्याज के 15.98 फीसद कम हुए.

ये भी पढ़ें - खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा की तारीख 30 जून तक बढ़ी, घटेंगी खुदरा कीमतें!

विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 9.42 फीसद पर आ गई. दिसंबर, 2021 में यह 10.62 फीसद थी. जनवरी में ईंधन और ऊर्जा खंड में मुद्रास्फीति 32.27 फीसद रही, जो इससे पिछले महीने 32.30 फीसद थी.

(PTI)

नई दिल्ली : उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि थोक महंगाई दर में जनवरी में गिरावट आई है. खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने के बावजूद जनवरी, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति घटकर 12.96 फीसद पर आ गई. सरकारी आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है. दिसंबर, 2021 में थोक मुद्रास्फीति 13.56 फीसद और जनवरी, 2021 में 2.51 फीसद पर थी. थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार दसवें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़कर 10.33 फीसद पर पहुंच गई. दिसंबर, 2021 में यह 9.56 फीसद थी. इसी तरह समीक्षाधीन महीने में सब्जियों की मूल्यवृद्धि 34.85 फीसद पर पहुंच गई, जो पिछले महीने 31.56 फीसद थी. दालों, अनाज और धान की मद्रास्फीति माह-दर-माह आधार पर बढ़ी. अंडा, मांस और मछली की मुद्रास्फीति जनवरी में 9.85 फीसद रही. दूसरी ओर आलू के दाम माह के दौरान 14.45 फीसद और प्याज के 15.98 फीसद कम हुए.

ये भी पढ़ें - खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा की तारीख 30 जून तक बढ़ी, घटेंगी खुदरा कीमतें!

विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 9.42 फीसद पर आ गई. दिसंबर, 2021 में यह 10.62 फीसद थी. जनवरी में ईंधन और ऊर्जा खंड में मुद्रास्फीति 32.27 फीसद रही, जो इससे पिछले महीने 32.30 फीसद थी.

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.