दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में 11 हजार मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर (World record of eleven thousand meter long Chunari Yatra) वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. बताया जा रहा है कि डैनेक्स नवा गार्मेंट फैक्ट्री की 300 महिलाओं ने मिलकर इतनी लंबी चुनरी को तैयार किया (World longest chunri at Danex new garment factory) है. रविवार को दंतेवाड़ा शहर में इस चुनरी को निकाला गया. 11 किलोमीटर लंबी इस चुनरी का दर्शन करने भारी संख्या में लोग भी सुबह से शामिल हुए थे. इसे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां दंतेश्वरी को अर्पित करेंगे.
चुनरी यात्रा से ने बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: ये चुनरी 11 हजार मीटर यानी कि 11 किमी की चुनरी है. इससे पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में नर्मदा माता को 8 हजार मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था.
फिलहाल रख दिया गया है चुनरी: रविवार को सुबह से ही लोग इस चुनरी यात्रा को निकालने के लिए पहुंचे थे. जिसके बाद चुनरी को लेकर मंदिर प्रांगण से भैरोबाबा मंदिर, फिर बायपास रोड तक ले जाया गया. इसके बाद वापस दंतेश्वरी मंदिर लाया गया. यहां इसे समेट कर रख दिया गया है.
रिकॉर्ड से जिले को मिलेगी अलग पहचान: बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे तब इस चुनरी को दंतेश्वरी माई को चढ़ाया जाएगा. कलेक्टर दीपक सोनी ने डैनेक्स फैक्ट्री को लेकर जानकारी दी कि "इसी फैक्ट्री की महिलाओं ने इस चुनरी को तैयार किया है. 3 और डैनेक्स की फैक्ट्री बनाई जा रही है. इसके साथ ही दंतेवाड़ा में अब 7 यूनिट स्थापित हो जाएगी.डैनेक्स एक ब्रांड बन गया है, जो दंतेवाड़ा को पहचान दे रहा है. इस कंपनी में कुल 750 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं.
डैनेक्स में 500 से ज्यादा को मिला रोजगार: दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री यूनिट का शुभारंभ 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री बघेल ने किया था. जिसमें जिले के गारमेन्ट के क्षेत्र में स्वयं का डैनेक्स ब्रांड के नाम से कपड़ा उत्पादन का काम शुरू किया गया. अब तक 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. डैनेक्स में 1,200 परिवारों को रोजगार देने का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: सोमवार को सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में बनाएंगे रिकॉर्ड
महिलाओं को दी गई ट्रेनिंग: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री के नाम से जिले में वस्त्र उद्योग की पहली यूनिट जिले के गीदम विकासखंड के हारम ग्राम पंचायत में खोली गई है. जहां दो पाली में 300 परिवारों को रोजगार दिया गया. इसमें उन्हें शुरुआत में 45 दिन का प्रशिक्षण देकर कैंची पकड़ना, कटाई, सिलाई, फिनिशिंग और पैकेजिंग की ट्रेनिंग की गई है.
इस भव्य फैक्ट्री में कार्यरत लोगों के लिए प्रशिक्षण रूम, किचन, डाइनिंग रूम, रेस्ट रूम, बच्चों के खेलने के लिए रूम, गार्डन, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. हर ओर इस फैक्ट्री की तारीफ हो रही है.