इतिहास: 10-14 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन के दौरान वैश्विक पैमाने पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाने का पैसला किया गया. वहीं 2006 में 10 जनवरी को तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने हर साल विश्व हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इसी के आधार पर हर साल विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वैश्विक पैमाने पर हिंदी दिवस का प्रचार-प्रसार करना व हिंदी भाषी समुदायों की भाषाई पहचान को मजबूत करते हुए देश-विदेश में विविध भाषाई समूहों के बीच एकता को बढ़ावा देना है.
-
भारतीय दूतावास, ओस्लो, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित कर है। इच्छुक प्रतिभागी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियां culture.oslo@mea.gov.in पर ईमेल के माध्यम से 15 जनवरी 2024 तक भेज सकते है। pic.twitter.com/OtIiGjoPt5
— India in Norway (@IndiainNorway) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय दूतावास, ओस्लो, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित कर है। इच्छुक प्रतिभागी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियां culture.oslo@mea.gov.in पर ईमेल के माध्यम से 15 जनवरी 2024 तक भेज सकते है। pic.twitter.com/OtIiGjoPt5
— India in Norway (@IndiainNorway) January 8, 2024भारतीय दूतावास, ओस्लो, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित कर है। इच्छुक प्रतिभागी कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियां culture.oslo@mea.gov.in पर ईमेल के माध्यम से 15 जनवरी 2024 तक भेज सकते है। pic.twitter.com/OtIiGjoPt5
— India in Norway (@IndiainNorway) January 8, 2024
फारसी शब्द हिन्द से बनी है हिंदी: हिंदी शब्द की उत्पत्ति फारसी शब्द हिंद से हुई है, जिसका तात्पर्य सिंधु नदी की भूमि (Land Of Indus River) है. बताया जाता है कि 11 वीं सदी के प्रारंभ में गंगा के मैदानी इलाका और पंजाब पर आक्रमण करने वाली फारसी भाषी तुर्कों ने सिंधु नदी किनारे बोली जाने भाषा को हिंदी नाम दिया.
-
हिंदी भाषा के प्रेमी, शिक्षार्थी और भाषा के माध्यम से सांस्कृतिक संबंधों में रुचि रखने वालो का, @IndiainSlovenia द्वारा आयोजित दिनांक 09/01/2024 को #विश्वहिंदीदिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे आयोजित कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है। #WorldHindiDsy https://t.co/9RpGT7YanO
— IndiainSlovenia (@IndiainSlovenia) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिंदी भाषा के प्रेमी, शिक्षार्थी और भाषा के माध्यम से सांस्कृतिक संबंधों में रुचि रखने वालो का, @IndiainSlovenia द्वारा आयोजित दिनांक 09/01/2024 को #विश्वहिंदीदिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे आयोजित कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है। #WorldHindiDsy https://t.co/9RpGT7YanO
— IndiainSlovenia (@IndiainSlovenia) January 8, 2024हिंदी भाषा के प्रेमी, शिक्षार्थी और भाषा के माध्यम से सांस्कृतिक संबंधों में रुचि रखने वालो का, @IndiainSlovenia द्वारा आयोजित दिनांक 09/01/2024 को #विश्वहिंदीदिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे आयोजित कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है। #WorldHindiDsy https://t.co/9RpGT7YanO
— IndiainSlovenia (@IndiainSlovenia) January 8, 2024
हिंदी का प्रचार-प्रसार
- 10-14 जनवरी 1975 को पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
- इस कारण भी 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था.
- सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
- सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की ओर से किया गया था.
- सम्मेलन का उद्धाटन भारत की तात्कालीक प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा ने किया था.
- सम्मेलन का थीम वसुधैव कुटुंबकम था.
- विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान कई प्रस्तावों को पास किया गया था
- वर्धा में विश्व हिंदी विद्यापीठ की स्थापना हो. बाद में वहां महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय स्थापित किया गया.
- मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय की स्थापना किया जाय.
- हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विश्व हिंदी मनाने का निर्णय लिया था.
भारत में भाषा की आधिकारिक स्थिति
- उत्तर भारत के विशाल भू-भाग पर हिंदी की लगभग 49 किस्में उपयोग में है.
- भारत में 22 मुख्य भाषाओं को मान्यता प्राप्त है, जिसे संविधान की 8वीं सूची में जगह प्राप्त है.
- भारत में 24 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाता है.
विश्व हिंदी सम्मेलन
- 1975 पहला विश्व हिंदी सम्मेलन - नागपुर (भारत)
- 1976 दूसरा विश्व हिंदी सम्मेलन - पोर्ट लुई (मारीशस)
- 1983 तीसरा विश्व हिंदी सम्मेलन - नई दिल्ली (भारत)
- 1993 चौथा विश्व हिंदी सम्मेलन - पोर्ट लुई (मारीशस)
- 1996 पांचवां विश्व हिंदी सम्मेलन - त्रिनिडाड (टोबैगो)
- 1999 छठा विश्व हिंदी सम्मेलन- लंदन (यूके)
- 2003 सातवां विश्व हिंदी सम्मेलन -पारामरिबो (सूरीनाम)
- 2007 आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन - न्यूयार्क (अमेरिका)
- 2012 9वां विश्व हिंदी सम्मेलन - जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
- 2015 10वां विश्व हिंदी सम्मेलन - भोपाल (भारत)
- 2018 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन -पोर्ट लुई (मारीशस)
- 2023 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन - नाड़ी (फिजी)
विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा (मिलियन्स)
- अंग्रेजी 1456
- चीनी 1138
- हिंदी 609.5
- स्पेनिश 559.1
- फ्रेंच 309.8
- अरबी- 278.8
- पुर्तगाली 263.6
- रूसी 255
- उर्दू 231.7
शीर्ष विश्वविद्यालय जो हिंदी पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं:
- लंदन विश्वविद्यालय
- टोक्यो विश्वविद्यालय
- कॉर्नेल विश्वविद्यालय
- शिकागो विश्वविद्यालय
- वाशिंगटन विश्वविद्यालय
आईआईटी में शिक्षा की भाषा हिंदी करने का प्रस्ताव
देश की आधिकारिक भाषा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली संसदीय कमेटी ने 2023 में तैयार 11वीं रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गये हैं. इसके तहत हिंदी भाषा भाषी वाली मुख्य राज्यों में आईआईटी जैसे तकनीकि व गैर-तकनीकि उच्च शिक्षण संस्थानों में हिंदी को शिक्षा का माध्यम बनाने का सुझाव दिया है. साथ ही हिस्सों में संबंधित क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा की बात कही गई है. इस रिपोर्ट में हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. साथ देश के भीतर अंग्रेजी के बजाय क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिका देने के लिए सुझाव दिया गया है.
हिंदी से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य
- 2011 में संपन्न अंतिम जनगणना के अनुसार देश में 52.8 करोड़ लोग हिंदी भाषी हैं.
- अर्थात 43.6 फीसदी आबादी हिंदी भाषा बोलते हैं.प्रसिद्ध कवि अमिर खुसरो ने हिंदी के पहली कविता की रचना की थी.
- हिंदी भाषा के इतिहास पर पहली पुस्तक के लेखक फ्रांसीसी नागरिक ग्रासिम डी तैसी थे.
- 1977 में भारत के पूर्व पीए अटल बिहारी वाजपेई ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी भाषण देकर इसका सम्मान बढ़ाया था.
- 26 जनवरी 1950 को अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को प्राथमिक भाषा माना गया.
- संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था.
- इस कारण इस दिन को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- संविधान के अनुच्छेद 343(1) के तहत संघ की राजभाषा हिंदी है.
- संविधान के अनुच्छेद 351 के तहत संघ का दायित्व है कि वह हिंदी भाषा को बढ़ावा दे.
- 1950 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला.
- गूगल ने साल 2009 में अपने सर्च इंजन में हिंदी को शामिल किया. इसके बाद वैश्निक स्तर पर इसके विकास में तेजी आई.
- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'अच्छा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे कई हिंदी के शब्दों को शामिल किया गया है.
- हिन्दी की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी.
- भारत के अलावा मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, फिजी, गुयानासूरीनाम, त्रिनिदाद, तिब्बत और पाकिस्तान में हिंदी बोली और समझी जाती है.
- महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में चीन सहित कई देशों के छात्र हर साल हिंदी की शिक्षा के लिए आते हैं.