ETV Bharat / bharat

World Cities Day 2023 : 'सबके लिए स्थायी शहरी भविष्य का वित्तपोषण' थीम पर मनाया जा रहा विश्व शहर दिवस, जानें क्या है खास - विश्व शहर दिवस हिंदी में

भारत में छोटे-बड़े 4700 शहर हैं. इनमें 100 के करीब स्मार्ट सिटी हैं. शहरी आबादी को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. विश्व शहर दिवस पर पढ़ें पूरी खबर.. World Cities Day 2023, World Cities Day History, World Cities Day Theme..

World Cities Day 2023
विश्व सिटी दिवस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 12:01 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 12:12 PM IST

हैदराबाद : हर साल 31 अक्टूबर को विश्व शहर दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र की महासभा की ओर से 27 दिसंबर 2013 की ओर से पारित प्रस्ताव के आधार पर इसका आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना. शहरीकरण की चुनौतियों को निपटने के लिए बेहतर प्लानिंग, प्लानिंग को जमीन पर सतत शहरी विकास मॉडल के अनुरूप लागू करना और समय-समय पर सभी पक्षों का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रों को प्रोत्साहित करना है.

  • "As we mark World Cities Day, let’s work together for urban areas that are not only engines of growth, but beacons of sustainability, resilience, prosperity for all - holding the key to achieving the 2030 Agenda and the Sustainable Development Goals" @antonioguterres #GlobalGoals pic.twitter.com/7MqUfVx34r

    — Global Goals (@GlobalGoalsUN) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I am pleased to host World Cities Day in Istanbul on 31st Oct. I have no doubt that under the guidance of UN SDGs we can work to build a new urban identity that is safe & inclusive where no one is left behind.

    -First Lady of Türkiye, H.E @EmineErdogan message on #WCD2023. pic.twitter.com/7Jw3oM0O54

    — UN-Habitat (@UNHABITAT) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर साल विश्व शहरी दिवस के थीम में भविष्य की जरूरतों के आधार पर परिवर्तन किया जाता है. साल 2023 के लिए विश्व शहर दिवस के लिए थीम 'सबों के लिए स्थायी शहरी भविष्य का वित्तपोषण' रखा गया है. थीम का मुख्य उद्देश्य आगामी शहरी विकास के प्लानिंग को जमीन पर उतारने के लिए पर्याप्त धन स्वयं के संसाधन से जेनरेट करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से स्वस्थ और सुंदर शहर के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और शहरी चिकित्सकों के साथ शहरी स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नए तकनीकी मार्गदर्शन और उपकरण लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ कई प्रकार के आयोजन भी किए जायेंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • Bengeri Vegetable market in Hubballi has been developed as part of the #SmartCity initiative. The weekly market is crucial hub for local farmers to sell their produce.

    The Hubballi-Dharwad Smart City Ltd has ensured modern amenities and infrastructure including toilets,… pic.twitter.com/SN5Dn3WAKk

    — All India Radio News (@airnewsalerts) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्मार्ट सिटी के लिए बुनियादी ढांचे मुख्य तत्व

  • 24 घंटें बिजली और पानी की व्यवस्था
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आधारित मजबूत परिवहन प्रणाली
  • कारोबार और नौकरियों के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना
  • मनोरंजन और सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना
  • स्वास्थ्य और शिक्षा के बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना
  • अपशिष्ट पदार्थों का मानकों के अनुरूप निपटारा करना
  • जल संरक्षण के लिए समुचित कदम उठाना
  • ऊर्जा दक्षता बढ़ाना
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Resonance Groups की ओर से 24 मानकों के आधार पर विश्व के सर्वोत्तम शहरों की सूची जारी की जाती है.

विश्व के सर्वोत्तम शहर 2024

  1. लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
  2. पेरिस (फ्रांस)
  3. न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  4. टोकियो (जापान)
  5. सिंगापुर (सिंगापुर)
  6. दुबई (संयुक्त अरब इमारात)
  7. सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)
  8. बार्सिलोना (स्पेन)
  9. एम्स्टर्डम (नीदरलैंड)
  10. सियोल (दक्षिण कोरिया)

भारत में स्मार्ट सिटी परियोजना

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 25 जून 2015 स्मार्ट सिटीज मिशन को लॉन्च किया था.
  2. तय मानकों के आधार पर 4 दौर की प्रतियोगिता के बाद स्मार्ट शहरों का चयन किया गया था.
  3. जनवरी 2016 से जून 2018 तक 100 शहपों को स्मार्ट शहरों बनाने के लिए चयन किया गया था.
  4. 2024 तक सभी चयनित शहरों को 100 स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था.
  5. स्मार्ट सिटी विकसित करने के पीछे मुख्य लक्ष्य शहरीकरण की चुनौतियों को ध्यान में रखकर काम करना.
  6. 100 स्मार्ट शहरों के लिए 7 जुलाई 2023 तक 7978 परियोजनाओं के लिए कार्य आदेश जारी किया गया था.
  7. इनमें 5909 परियोजनाएं (74 फीसदी) पूरी हो चुकी हैं.
  8. वहीं इन 100 स्मार्ट शहरों के लिए 73454 करोड़ की जारी किए गए हैं. इनमें 90 फीसदी राशि (66023 करोड़) खर्च किए जा चुके हैं.
  9. इंडिया स्मार्ट सिटि अवॉर्ड्स कॉन्टेस्ट के तहत सालाना 66 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं.
  10. पर्यावरण, कल्चर, इकोनॉमी, प्रशासन, गवर्नेंस, स्वच्छता, सामाजिक आयाम, अर्बन, पेयजल, इनोवेटिव सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

हैदराबाद : हर साल 31 अक्टूबर को विश्व शहर दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र की महासभा की ओर से 27 दिसंबर 2013 की ओर से पारित प्रस्ताव के आधार पर इसका आयोजन किया जाता है. इसका उद्देश्य शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना. शहरीकरण की चुनौतियों को निपटने के लिए बेहतर प्लानिंग, प्लानिंग को जमीन पर सतत शहरी विकास मॉडल के अनुरूप लागू करना और समय-समय पर सभी पक्षों का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रों को प्रोत्साहित करना है.

  • "As we mark World Cities Day, let’s work together for urban areas that are not only engines of growth, but beacons of sustainability, resilience, prosperity for all - holding the key to achieving the 2030 Agenda and the Sustainable Development Goals" @antonioguterres #GlobalGoals pic.twitter.com/7MqUfVx34r

    — Global Goals (@GlobalGoalsUN) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • I am pleased to host World Cities Day in Istanbul on 31st Oct. I have no doubt that under the guidance of UN SDGs we can work to build a new urban identity that is safe & inclusive where no one is left behind.

    -First Lady of Türkiye, H.E @EmineErdogan message on #WCD2023. pic.twitter.com/7Jw3oM0O54

    — UN-Habitat (@UNHABITAT) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर साल विश्व शहरी दिवस के थीम में भविष्य की जरूरतों के आधार पर परिवर्तन किया जाता है. साल 2023 के लिए विश्व शहर दिवस के लिए थीम 'सबों के लिए स्थायी शहरी भविष्य का वित्तपोषण' रखा गया है. थीम का मुख्य उद्देश्य आगामी शहरी विकास के प्लानिंग को जमीन पर उतारने के लिए पर्याप्त धन स्वयं के संसाधन से जेनरेट करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से स्वस्थ और सुंदर शहर के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और शहरी चिकित्सकों के साथ शहरी स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नए तकनीकी मार्गदर्शन और उपकरण लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ कई प्रकार के आयोजन भी किए जायेंगे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
  • Bengeri Vegetable market in Hubballi has been developed as part of the #SmartCity initiative. The weekly market is crucial hub for local farmers to sell their produce.

    The Hubballi-Dharwad Smart City Ltd has ensured modern amenities and infrastructure including toilets,… pic.twitter.com/SN5Dn3WAKk

    — All India Radio News (@airnewsalerts) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्मार्ट सिटी के लिए बुनियादी ढांचे मुख्य तत्व

  • 24 घंटें बिजली और पानी की व्यवस्था
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर आधारित मजबूत परिवहन प्रणाली
  • कारोबार और नौकरियों के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना
  • मनोरंजन और सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना
  • स्वास्थ्य और शिक्षा के बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना
  • अपशिष्ट पदार्थों का मानकों के अनुरूप निपटारा करना
  • जल संरक्षण के लिए समुचित कदम उठाना
  • ऊर्जा दक्षता बढ़ाना
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
    • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

Resonance Groups की ओर से 24 मानकों के आधार पर विश्व के सर्वोत्तम शहरों की सूची जारी की जाती है.

विश्व के सर्वोत्तम शहर 2024

  1. लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
  2. पेरिस (फ्रांस)
  3. न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  4. टोकियो (जापान)
  5. सिंगापुर (सिंगापुर)
  6. दुबई (संयुक्त अरब इमारात)
  7. सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)
  8. बार्सिलोना (स्पेन)
  9. एम्स्टर्डम (नीदरलैंड)
  10. सियोल (दक्षिण कोरिया)

भारत में स्मार्ट सिटी परियोजना

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 25 जून 2015 स्मार्ट सिटीज मिशन को लॉन्च किया था.
  2. तय मानकों के आधार पर 4 दौर की प्रतियोगिता के बाद स्मार्ट शहरों का चयन किया गया था.
  3. जनवरी 2016 से जून 2018 तक 100 शहपों को स्मार्ट शहरों बनाने के लिए चयन किया गया था.
  4. 2024 तक सभी चयनित शहरों को 100 स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था.
  5. स्मार्ट सिटी विकसित करने के पीछे मुख्य लक्ष्य शहरीकरण की चुनौतियों को ध्यान में रखकर काम करना.
  6. 100 स्मार्ट शहरों के लिए 7 जुलाई 2023 तक 7978 परियोजनाओं के लिए कार्य आदेश जारी किया गया था.
  7. इनमें 5909 परियोजनाएं (74 फीसदी) पूरी हो चुकी हैं.
  8. वहीं इन 100 स्मार्ट शहरों के लिए 73454 करोड़ की जारी किए गए हैं. इनमें 90 फीसदी राशि (66023 करोड़) खर्च किए जा चुके हैं.
  9. इंडिया स्मार्ट सिटि अवॉर्ड्स कॉन्टेस्ट के तहत सालाना 66 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं.
  10. पर्यावरण, कल्चर, इकोनॉमी, प्रशासन, गवर्नेंस, स्वच्छता, सामाजिक आयाम, अर्बन, पेयजल, इनोवेटिव सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 31, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.