इरोड: तमिलनाडु में इरोड (Erode in Tamil Nadu) में एक निजी तेल कंपनी की फैक्ट्री है. यहां 1000 से अधिक उत्तर भारतीय श्रमिक काम करते हैं और यहीं रहते हैं. बिहार के एक जिले के निवासी कामोत्रम रात की पाली में था. टैंकर से अप्रत्याशित रूप से टकरा जाने की वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद प्लांट प्रबंधन ने एंबुलेंस से शव को इरोड के सरकारी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. उस समय उत्तर भारतीय मजदूर, जो उस समय वहां मौजूद थे, उचित मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष में करने लगे.
मोदक्कुरिची पुलिस निरीक्षक दीपा और पुलिस ने मौके पर जाकर बातचीत की लेकिन उत्तर के मजदूरों ने शव उठाने से रोक दिया. इसके बाद सैकड़ों उत्तर भारतीय मजदूरों ने पथराव कर दिया. इससे निजी तेल मिल के अंदर उत्तर भारतीय श्रमिकों और सुरक्षा गार्डों के बीच टकराव भी हुआ. कंपनी के सामने के सुरक्षा कक्ष को तोड़ा गया. उस समय ड्यूटी पर तैनात मोदक्कुरिची इंस्पेक्टर दीपा, सहायक निरीक्षक पलानीचामी, पुलिसकर्मी प्रकाश और कार्थी सहित सात पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- कैमूर की एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. शव को एंबुलेंस से इरोड के सरकारी अस्पताल ले जाने से रोकने के लिए मजदूर संघर्ष करते रहे. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहनों में लादकर पूछताछ के लिए ले जाया गया. सुरक्षा ड्यूटी पर आए तीन पुलिसकर्मियों के वाहनों को कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया. मोदक्कुरिची पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना का फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.