हैदराबाद : हर महिला चाहती है कि उसका अपना स्टाइल हो और वह भीड़ से अलग दिखे. उनकी सैकड़ों डिजाइनों को खंगालने के बाद भी परफेक्ट ड्रेस की तलाश अब भी जारी है. लेकिन हर कोई उच्च फैशन का खर्च नहीं उठा सकता है. इसी को देखते हुए डिजाइनर कपड़े सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए सुस्मिता लक्काकुला (Susmitha Lakkakula) ने क्लाउड टेलर (Cloud Tailor) नामक अपनी खुद की कपड़ों की ऑनलाइन शॉप स्थापित की है. इसके लिए उन्होंने अपने प्रौद्योगिकी के अनुभव का उपयोग करते हुए ग्राहकों की संतुष्टि के लिए विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन बनाने में सफल रही हैं.
सुस्मिता ने बिट्स पिलानी से मास्टर डिग्री करने के बाद आईआईएम कोलकाता से एमबीए किया. इसके अलावा उन्होंने विप्रो, डेल और क्वांटम में आकर्षक सैलरी वाली नौकरी भी की. लेकिन कुछ अनोखा करने की उनकी इच्छा ने उन्हें अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया. वहीं चुनौतियों का समाधान ढूंढने के साथ और सफलता की अपनी यात्रा शुरू की.सुस्मिता डबल पोस्टग्रेजुएट होने के साथ ही पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इसके अलावा वह दो बच्चों की मां हैं. सुस्मिता के पास शैली है जिसकी वजह से वह जैसे चाहती थी अपने कपड़े सिलवा लेती थीं. उन्होंने बताया कि गर्भवती होने के दौरान वजन बढ़ने और विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान अच्छे दर्जी की कमी ने उन्हें एक ऑनलाइन कपड़ों की दुकान खोलने का विचार आया.इसी क्रम में उन्होंने 2020 में अपना ऑनलाइन बुटीक, क्लाउड टेलर लॉन्च करने के साथ उसी के लिए एक ऐप विकसित किया. इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने हैदराबाद में अपने स्टोर भी खोले और कुछ ही समय में उनके 16,000 ग्राहक बन गए.
उन्होंने बताया कि ऐप पर डिज़ाइन से चुनने के अलावा ग्राहक संशोधनों को भी बता सकते हैं. एक बार जब वे विवरण भर देंगे तो डिजाइनर ग्राहक से संपर्क करेगा. यदि ग्राहक हैदराबाद में रहते हैं तो डिजाइनर माप लेने के लिए उनके पास जाएगा. लेकिन हैदराबाद के ग्राहकों के लिए वीडियो कॉल के जरिए उनसे संपर्क किया जाता है. ऐप में ग्राहकों के लिए 3डी डिजाइनिंग फीचर दिया गया है जिससे समझने में सहायता मिलती है कि एक विशिष्ट परिधान कैसा दिखेगा.
ये भी पढ़ें - इंजीनियरिंग सेक्टर में महिलाओं की भूमिका बढ़ी! , ब्रिटेन की संस्था ने शुरू की नई पहल
सुस्मिता ने बताया कि क्लाउड टेलर ग्राहकों को अपने यहां डिजाइन करने के साथ कपड़ों की सिलाई करवाता है और फिर उसे उनके घर तक पहुंचाता है. उन्होंने बताया कि क्लाउड टेलर में फिलहाल 45 लोग काम कर रहे हैं. साल 2020 में एक छोटे पैमाने पर शुरू किए कारोबार ने अब इस क्षेत्र में एक प्रभावशाली स्थान बना लिया है.
सुस्मिता ने बताया कि बेंगलुरु, पटना, चेन्नई, पुणे और दिल्ली में बुटीक खोलने की योजना बना रही हैं. उन्होंने कहा कि 35 नॉर्थ वेंचर्स जैसे वेंचर कैपिटल फंड्स से 7 करोड़ रुपये का निवेश मिला. उन्होंने बताया कि हमने सोचा कि सभी सामान्य बुटीक की तरह काम कर रहे हैं. इस पर हमने बुटीक के साथ सॉफ्टवेयर से जोड़ने के साथ एक ऐप बनाने का विचार आया, क्योंकि बुटीक के लिए कोई ऐप नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने क्लाउड टेलर ऐप की शुरुआत की. इसमें कस्टमर्स दुनिया में कहीं से भी ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर देने के साथ मेरे स्थान पर कपड़े भेज सकते हैं. सुस्मिता ने बताया कि हम वीडियो कॉल के साथ डिज़ाइन ढूंढे और ऑनलाइन माप लिया. फिर डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद, हम परिधानों की सिलाई करते हैं और उन्हें ऑनलाइन ग्राहक के पास भेजते हैं. सुस्मिता के अनुसार तेलंगाना में सिद्दीपेट, नलगोंडा और निजामाबाद भी शॉप खुलेगी. उन्होने बताया कि हाल ही उनका रिलायंस के साथ समझौता हुआ है.इसके बाद हम अन्य स्थानों पर आने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के युवा सदस्यों के साथ व्यापार करना आसान नहीं है. उन्होंने बताया कि मेरी 2 साल की बच्ची है, ऐसे में मुझे बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है.