महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का 8वां मैच खत्म हो गया है. जापान ने यह मुकाबला 4-0 ने जीत लिया है.
Thailand vs Japan Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, जापान ने थाईलैंड को 4-0 से दी मात - रांची समाचार
Published : Oct 30, 2023, 6:00 PM IST
|Updated : Oct 30, 2023, 8:54 PM IST
20:04 October 30
4-0 से जीता जापान
19:43 October 30
जापान 4-0 से आगे
जापान ने एक और गोल किया है. 50वें मिनट में जापान की ओर से Fujibayashi Chiko ने चौथा गोल किया.
19:25 October 30
जापान 3-0 से आगे
जापान ने लगातार दो गोल कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. 34वें मिनट में Nagai Yuri और 35वें मिनट में Urata Kana ने शानदार गोल किया.
19:11 October 30
जापान 1-0 से आगे
29 वें मिनट में जापान की Toriyama Mai ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक जापना 1-0 से आगे.
18:27 October 30
जापान और थाईलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मैदान में मौजूद हैं.
17:54 October 30
जापान-थाईलैंड के बीच मुकाबला
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 8वें मैच में आज जापान का मुकाबला थाईलैंड से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद से अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. इसमें से जापान ने सभी मैच में जीत दर्ज की है. वहीं थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जापान और थाईलैंड दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें से जापान ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है, जबकि थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है. जहां तक गोल की बात है तो जापान ने अब तक इस ट्रॉफी में 7 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ है. वहीं थाईलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल किया है, जबकि उसके खिलाफ 13 गोल हुए हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
20:04 October 30
4-0 से जीता जापान
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का 8वां मैच खत्म हो गया है. जापान ने यह मुकाबला 4-0 ने जीत लिया है.
19:43 October 30
जापान 4-0 से आगे
जापान ने एक और गोल किया है. 50वें मिनट में जापान की ओर से Fujibayashi Chiko ने चौथा गोल किया.
19:25 October 30
जापान 3-0 से आगे
जापान ने लगातार दो गोल कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. 34वें मिनट में Nagai Yuri और 35वें मिनट में Urata Kana ने शानदार गोल किया.
19:11 October 30
जापान 1-0 से आगे
29 वें मिनट में जापान की Toriyama Mai ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक जापना 1-0 से आगे.
18:27 October 30
जापान और थाईलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मैदान में मौजूद हैं.
17:54 October 30
जापान-थाईलैंड के बीच मुकाबला
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 8वें मैच में आज जापान का मुकाबला थाईलैंड से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद से अब तक तीन मुकाबले हुए हैं. इसमें से जापान ने सभी मैच में जीत दर्ज की है. वहीं थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में जापान और थाईलैंड दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें से जापान ने अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है, जबकि थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है. जहां तक गोल की बात है तो जापान ने अब तक इस ट्रॉफी में 7 गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ एक भी गोल नहीं हुआ है. वहीं थाईलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल किया है, जबकि उसके खिलाफ 13 गोल हुए हैं. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023