श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय गुलशन इरफान शाह अपने पति की मौत के बाद अब अपने ही घर में अजनबी हो गई हैं. पिछले साल कैंसर के कारण पति की मौत के बाद से ससुराल वालों की प्रताड़ना और आरोपों को सहते हुए गुलशन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं.
गुलशन ने ईटीवी भारत को बताया, 'मेरे पति की कैंसर से मृत्यु हो गई. मैं इलाज के लिए दिल्ली गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और पिछले साल सितंबर में वह इस दुनिया से चले गए.' उन्होंने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उनको ससुराल वालों से कोई मदद नहीं मिली. मुश्किल के इस दौर में उनके साथ उनके माता-पिता और पति के दोस्त ही हैं.
पति की मौत के बाद ससुराल ने भेजी चेतावनी
गुलशन ने बताया कि 'मेरे पति की मृत्यु के एक सप्ताह के भीतर, मेरे ससुराल वालों ने मेरे नाम से चेतावनी भेजी. एक गृहिणी होने के नाते मुझे इसका मतलब समझ नहीं आया. हालांकि, जब मुझे पता चला तो मेरे होश उड़ गए. '
सीसीटीवी से निगरानी
रोते हुए गुलशन ने बताया कि 'उस दिन के बाद से मेरे दुखों का अंत नहीं हुआ है. मेरे ससुराल वाले मुझे परेशान करने के लिए सभी तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने मुझे और मेरे बच्चों को स्टील की छड़ से पीटा है. मुझ पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार नजर रखी जाती है. मेरा जीवन नरक बन गया है.
मायके से मिल रही है आर्थिक मदद
दो बच्चों की मां गुलशन ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले गुलशन और उनके बच्चों के अधिकारों का सम्मान नहीं करते हैं. वह बच्चों को संपत्ति के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'मेरे माता-पिता और भाई-बहन आर्थिक रूप से हमारी मदद कर रहे हैं और मुझे नहीं पता कि कब तक चल पाएगा.'
अदालत के चक्कर
गुलशन कहती हैं कि जब उनके सामने सभी रास्ते बंद हो गए तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. वह कहती हैं, 'मामला अदालत में है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. पहली सुनवाई के दौरान वकील अनुपस्थित थे, दूसरी सुनवाई के दौरान मेरा वकील देर से आया और तीसरी सुनवाई के दौरान जज अवकाश पर थे.'
बच्चों के लिए लड़ने का संकल्प
उन्होंने महिला आयोग से मदद की उम्मीद जताई और कहा कि वहां चीजें अगल होती हैं. हालांकि, मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. गुलशन ने का 'मैं अदालत में असहज महसूस करती हूं, लेकिन अपने बच्चों के लिए मुझे अंत तक लड़ना होगा.'
नहीं काम कर रहा महिला आयोग
गुलशन उन कई महिलाओं में से एक हैं जो जम्मू-कश्मीर में स्टेट कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ वीमेन एंड चाइल्ड राइट्स की अनुपस्थिति के कारण पीड़ित हैं. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त होने के बाद यह आयोग भी निरस्त हो गया था.
पढ़ें-जम्मू कश्मीर में 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी
निवारण मंच का अभाव
वर्तमान में, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 250 से अधिक महिलाएं हैं, जिनके मामले आयोग के समक्ष लंबित थे. ऐसे मामलों से निपटने वाले वकील भी किसी निवारण मंच के अभाव में पीड़ितों के दर्द को महसूस कर रकते हैं.
अदालतों में न्याय, लेकिन महिलाएं असहज
महिलाओं से संबंधित मामलों से निपटने वाली वकील फिजा फिरदौस ने कहा, जब से आयोग को निरस्त किया गया है, जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की दुर्दशा बढ़ गई है. जब भी वे हमसे संपर्क करते हैं हम उन्हें अदालत जाने के लिए सलाह ही दे सकते हैं. अदालतों में न्याय मिलने में समय लगता है और महिलाएं सहज महसूस नहीं करती हैं. उनके मन में हिचकिचाहट है लेकिन अब कोई और रास्ता नहीं है.
राष्ट्रीय आयोग तक पहुंचना आसान नहीं
फिरदौस को लगता है कि सरकार को ऐसा फैसला लेने से पहले महिलाओं की दुर्दशा के बारे में सोचना चाहिए था. दिल्ली में एक राष्ट्रीय महिला आयोग है, लेकिन वहां पहुंचना आसान नहीं है. अगर किसी पीड़ित के पास इतने रुपये होते, तो वह इन मामलों के लिए अदालत या आयोग क्यों जाती?
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस तरह के मामलों को निपटाने के लिए कैंप लगाया गया है. क्या यह मामले एक दिन में सुलझ सकते हैं? एक दिन में सिर्फ सुनवाई हो सकती है, निर्णय नहीं आ सकता.