ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से फरार हुई 14 युवतियां - युवतियां बाथरूम में खिड़की के शीशे हटाकर फरार हुईं

हैदराबाद में कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से 14 युवतियां बाथरूम में खिड़की के शीशे हटाकर फरार हो गईं.

14 Young Women Escaped From Kasturba Gandhi Memorial Trust in Hyderabad by removing the window panes in the bathroom.
हैदराबाद में कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से फरार हुई 14 युवतियां
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 11:55 AM IST

हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के गंदीपेटा मंडल के हैदरशकोट स्थित कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से शुक्रवार आधी रात करीब 14 युवतियां फरार हो गईं.

इसकी शिकायत ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने नरसिंगी थाने में की. शिकायत में उन्होंने कहा कि युवतियां बाथरूम की खिड़की के शीशे हटाकर भागी है. हैदराबाद के विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार युवतियों और महिलाओं को पुलिस कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में भी रखती है. यहां 18 महिलाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच एक हॉल में रखा गया था.

शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे 15 युवतियां बाथरूम की खिड़की के शीशे हटाकर भागने की कोशिश की. इस क्रम में एक युवती मामूली रूप से घायल हो गई और वहीं रह गई. जबकि बाकी 14 युवतियां फरार हो गईं. भागने वालों में अधिकांश युवतियां पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की थीं.

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया, इसी में गिरने से चली गई थी 13 लोगों की जान

इस घटना को लेकर ट्रस्ट मैनेजर रामकृष्ण मूर्ति (Trust Manager Ramakrishna Murthy) ने सुबह में इसकी शिकायत नरसिंग थाने में की. इस संबंध में एसआई रविंदर ने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के गंदीपेटा मंडल के हैदरशकोट स्थित कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से शुक्रवार आधी रात करीब 14 युवतियां फरार हो गईं.

इसकी शिकायत ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने नरसिंगी थाने में की. शिकायत में उन्होंने कहा कि युवतियां बाथरूम की खिड़की के शीशे हटाकर भागी है. हैदराबाद के विभिन्न ठिकानों से गिरफ्तार युवतियों और महिलाओं को पुलिस कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट में भी रखती है. यहां 18 महिलाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच एक हॉल में रखा गया था.

शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे 15 युवतियां बाथरूम की खिड़की के शीशे हटाकर भागने की कोशिश की. इस क्रम में एक युवती मामूली रूप से घायल हो गई और वहीं रह गई. जबकि बाकी 14 युवतियां फरार हो गईं. भागने वालों में अधिकांश युवतियां पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र की थीं.

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया, इसी में गिरने से चली गई थी 13 लोगों की जान

इस घटना को लेकर ट्रस्ट मैनेजर रामकृष्ण मूर्ति (Trust Manager Ramakrishna Murthy) ने सुबह में इसकी शिकायत नरसिंग थाने में की. इस संबंध में एसआई रविंदर ने बताया कि पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 11:55 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.