तिरुवनंतपुरम : अस्पतालों में पीपीई से लेकर नृत्य वेशभूषा तक कन्नूर स्वास्थ्य विभाग की छह महिला डॉक्टरों का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डॉक्टरों ने सावधानियों का पालन करने और कोरोना की दूसरी लहर में टीकाकरण करने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के प्रयास में यह वीडियो बनाया है. डांस के जरिए लोगों को यह विश्वास दिलाना था कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग उनके साथ है.
इस चार मिनट लंबी वीडियो को कन्नूर के जिला स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से साझा किया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने काम के बीच में जो ब्रेक मिलता था उस समय डांस सीखा और एहतियाती उपायों के महत्व को बताने के लिए इसे प्रस्तुत किया.
पढ़ें :- बारात देखकर झूमने लगा एंबुलेंस का ड्राइवर, देखें वीडियो
जिला चिकित्सा कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य स्वास्थ्य विभाग के समर्थन और सहयोग से यह वीडियो कई लोगों तक पहुंच सकता है और व्यापक लोकप्रियता प्राप्त कर सकता है. डॉक्टरों ने एक ऐसे गीत पर नृत्य किया है जो एक प्रश्न रूप में शुरू होता है, जिसमें पूछा गया है कि आप सभी सावधानियां क्यों भूल गए?
डॉ. ह्रदया गणेश, डॉ. मृदुला शंकर, डॉ. राखी अजित, डॉ. भावना रमेश, डॉ. एम एस अंजू और डॉ. जुजुमी राजेश ने इस वीडियो में डास किया है.