ETV Bharat / bharat

Women Shot Dead In Patna Hotel : पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या, रूम नंबर 303 में मिली लाश.. सिर में मारी गई गोली - Women Constable Shot Dead In Patna Hotel

राजधानी पटना के एक होटल में मर्डर हो गया. यहां पर महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या की गई है. गोली किसी और ने नहीं बल्कि पति ने मारी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Women Shot Dead In Patna Hotel
Women Shot Dead In Patna Hotel
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 4:52 PM IST

होटल में मिली महिला सिपाही की लाश, गोली मारकर की गई हत्या

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में महिला सिपाही शोभा कुमारी की डेड बॉडी मिली है. शव को देखने से लग रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. पूरे कमरे में सिंदूर फैला हुआ था. हत्या के वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. कमरे से एक सरकारी पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- रात में GF से मिलने पहुंचा BF.. लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बरसाए कोड़े.. वो चीखता रहा- 'छोड़ द हो भइया.. माय गे माय'

महिला की होटल में गोली मारकर हत्या : मीनाक्षी होटल के कमरा नंबर 303 में महिला का शव बरामद हुआ है. उसके शव को देखने से लग रहा है कि उसके सिर में सटाकर गोली मारी गई है. ऐसा अंदेशा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद जता रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपनी छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. जिसने गोली मारी है उसका पति गजेन्द्र कुमार बताया जा रहा है जो कि फरार हो गया है. बताया ये जा रहा है कि मृत महिला सिपाही है जो कि पटना में सिपाही के प्रशिक्षण में शामिल होने आई थी.

''शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएपपी, विधि व्यवस्था, कोतवाली

रात में पति आया सुबह शोभा भी होटल पहुंची : मिली जानकारी के मुताबिक शोभा के पति ने रात में ही मीनाक्षी होटल पहुंचकर कमरा बुक कराया था. सुबह-सुबह शोभा कुमारी भी होटल पहुंच गई. दोनों एक साथ कुछ देर होटल में ठहरे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. पूरे कमरे में सिंदूर बिखरा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि गोली मारने से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई होगी. तभी पति ने उसके सिर में पास से गोली मार दिया. घटना की जांच के लिए FSL की टीम साक्ष्य जुटा रही है.

''दोपहर 12 बजे के आसपास होटल के संचालक ने इसकी सूचना दी. दोनों जहानाबाद के रहने वाले हैं. अभी हम जांच में जुटे हैं कि आखिर किन वजहों से महिला को गोली मारी गई. दोनों के बीच कैसा रिश्ता था, इसकी भी जांच की जा रही है.''- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी

होटल में मिली महिला सिपाही की लाश, गोली मारकर की गई हत्या

पटना : बिहार की राजधानी पटना में स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में महिला सिपाही शोभा कुमारी की डेड बॉडी मिली है. शव को देखने से लग रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. पूरे कमरे में सिंदूर फैला हुआ था. हत्या के वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. कमरे से एक सरकारी पिस्टल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें- रात में GF से मिलने पहुंचा BF.. लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बरसाए कोड़े.. वो चीखता रहा- 'छोड़ द हो भइया.. माय गे माय'

महिला की होटल में गोली मारकर हत्या : मीनाक्षी होटल के कमरा नंबर 303 में महिला का शव बरामद हुआ है. उसके शव को देखने से लग रहा है कि उसके सिर में सटाकर गोली मारी गई है. ऐसा अंदेशा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद जता रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अपनी छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. जिसने गोली मारी है उसका पति गजेन्द्र कुमार बताया जा रहा है जो कि फरार हो गया है. बताया ये जा रहा है कि मृत महिला सिपाही है जो कि पटना में सिपाही के प्रशिक्षण में शामिल होने आई थी.

''शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएपपी, विधि व्यवस्था, कोतवाली

रात में पति आया सुबह शोभा भी होटल पहुंची : मिली जानकारी के मुताबिक शोभा के पति ने रात में ही मीनाक्षी होटल पहुंचकर कमरा बुक कराया था. सुबह-सुबह शोभा कुमारी भी होटल पहुंच गई. दोनों एक साथ कुछ देर होटल में ठहरे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. पूरे कमरे में सिंदूर बिखरा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि गोली मारने से पहले दोनों के बीच हाथापाई भी हुई होगी. तभी पति ने उसके सिर में पास से गोली मार दिया. घटना की जांच के लिए FSL की टीम साक्ष्य जुटा रही है.

''दोपहर 12 बजे के आसपास होटल के संचालक ने इसकी सूचना दी. दोनों जहानाबाद के रहने वाले हैं. अभी हम जांच में जुटे हैं कि आखिर किन वजहों से महिला को गोली मारी गई. दोनों के बीच कैसा रिश्ता था, इसकी भी जांच की जा रही है.''- कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी

Last Updated : Oct 20, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.