ETV Bharat / bharat

महिला कॉन्स्टेबल ने सीएम आदित्यनाथ से लगाई इंसाफ की गुहार

यूपी के कानपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल सीएम आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रही है. उसने पति पर बच्चों को जान से मारने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:18 PM IST

महिला कांस्टेबल
महिला कांस्टेबल

कानपुर : आपने आमजन को इंसाफ के लिए रोते-बिलखते तो देखा होगा, लेकिन ये मामला जरा उल्टा है. जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर के वायरल वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल सीएम आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाती दिख रही है. उसकी अपने ही विभाग वाले नहीं सुनते हैं. मीरा सिंह नाम की ये कॉन्स्टेबल इटावा के बकेवर थाने में तैनात है.

मीरा के मुताबिक उसकी शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति जितेन्द्र उर्फ बउवा की नजर उसकी सैलरी पर रही. जिसका मीरा ने कभी विरोध भी नहीं किया, लेकिन हद तो तब हो गयी, जब 21 सितम्बर 2020 की रात नशे में धुत्त पति ने बच्चों को ही मारने की कोशिश की. मीरा को जब इसकी जानकारी हुई, तो वो छुट्टी लेकर घर आ गयी, लेकिन इस दौरान उसे भी पति की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा.

इंसाफ की गुहार लगा रही कांस्टेबल

यह भी पढ़ें- नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

सीएम से इंसाफ की उम्मीद
पीड़ित कॉन्स्टेबल मीरा सिंह ने पति के दुर्व्यहार की लिखित शिकायत बर्रा पुलिस से की, जहां शिकायत तो ले ली गयी, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की गयी. मायूस होकर मीरा एसपी साउथ और जिलाधिकारी के पास गयी, लेकिन वहां भी उसे मायूसी ही मिली. सेटिंग के खेल से मीरा का अपने ही विभाग से विश्वास खत्म हो चुका था. कॉन्स्टेबल मीरा ने बच्चों के खातिर हार नहीं मानी.

डीआईजी कानपुर प्रीतिंदर सिंह से लेकर आईजी मोहित अग्रवाल की चौखट पर जाकर लौट चुकी मीरा, अब यूपी के सीएम आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है. अब उसे सीएम से ही न्याय मिलने की उम्मीद है, बाकियों के चौखट से तो उसे निराशा ही हाथ लगी है.

कानपुर : आपने आमजन को इंसाफ के लिए रोते-बिलखते तो देखा होगा, लेकिन ये मामला जरा उल्टा है. जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर के वायरल वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल सीएम आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाती दिख रही है. उसकी अपने ही विभाग वाले नहीं सुनते हैं. मीरा सिंह नाम की ये कॉन्स्टेबल इटावा के बकेवर थाने में तैनात है.

मीरा के मुताबिक उसकी शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति जितेन्द्र उर्फ बउवा की नजर उसकी सैलरी पर रही. जिसका मीरा ने कभी विरोध भी नहीं किया, लेकिन हद तो तब हो गयी, जब 21 सितम्बर 2020 की रात नशे में धुत्त पति ने बच्चों को ही मारने की कोशिश की. मीरा को जब इसकी जानकारी हुई, तो वो छुट्टी लेकर घर आ गयी, लेकिन इस दौरान उसे भी पति की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा.

इंसाफ की गुहार लगा रही कांस्टेबल

यह भी पढ़ें- नगरोटा साजिश पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया तलब

सीएम से इंसाफ की उम्मीद
पीड़ित कॉन्स्टेबल मीरा सिंह ने पति के दुर्व्यहार की लिखित शिकायत बर्रा पुलिस से की, जहां शिकायत तो ले ली गयी, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की गयी. मायूस होकर मीरा एसपी साउथ और जिलाधिकारी के पास गयी, लेकिन वहां भी उसे मायूसी ही मिली. सेटिंग के खेल से मीरा का अपने ही विभाग से विश्वास खत्म हो चुका था. कॉन्स्टेबल मीरा ने बच्चों के खातिर हार नहीं मानी.

डीआईजी कानपुर प्रीतिंदर सिंह से लेकर आईजी मोहित अग्रवाल की चौखट पर जाकर लौट चुकी मीरा, अब यूपी के सीएम आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रही है. अब उसे सीएम से ही न्याय मिलने की उम्मीद है, बाकियों के चौखट से तो उसे निराशा ही हाथ लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.