एशियन महिला चैंपियनशिप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया ने अपनी पहली जीत हासिल की. गुरुवार को मलेशिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए थाईलैंड को 2-0 से हराया. थाईलैंड की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई. हालांकि पहले से ही दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. गुरुवार को हुए मैच में थाईलैंड को पलेंटी कॉर्नर के जरिए गोल करने के कई मौके मिले लेकिन थाई टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. 52वें मिनट में Nur Yussaini ने मलेशिया के लिए दूसरा गोल किया.
Malaysia vs Thailand Highlights: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023, मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया - Jharkhand news
Published : Nov 2, 2023, 3:55 PM IST
|Updated : Nov 2, 2023, 5:38 PM IST
17:34 November 02
17:04 November 02
फर्स्ट हाल का खेल खत्म. मलेशिया की टीम 1-0 से आगे.
16:40 November 02
मलेशिया ने पहला गोल दागा. 25वें मिनट में मलेशिया की ओर से Nur Mohammed ने गोल किया.
16:16 November 02
मलेशिया और थाईलैंड के बीच मुकाबला शुरू.
15:47 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 13वें मैच में आज थाईलैंड का मुकाबला मलेशिया से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 18 मुकाबले हुए हैं. इसमें से मलेशिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मलेशिया और थाईलैंड दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. दोनों को अभी भी जीत का इंतजार है. मलेशिया को तीन में मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं, थाईलैंड को चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक गोल की बात है तो मलेशिया ने अब तक इस ट्रॉफी में एक गोल किया है, जबकि उसके खिलाफ 13 गोल हुए हैं. थाईलैंड पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही गोल पर पाया है जबकि उसके खिलाफ 20 गोल हुए हैं.
17:34 November 02
एशियन महिला चैंपियनशिप हॉकी टूर्नामेंट में मलेशिया ने अपनी पहली जीत हासिल की. गुरुवार को मलेशिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए थाईलैंड को 2-0 से हराया. थाईलैंड की टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई. हालांकि पहले से ही दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. गुरुवार को हुए मैच में थाईलैंड को पलेंटी कॉर्नर के जरिए गोल करने के कई मौके मिले लेकिन थाई टीम उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई. 52वें मिनट में Nur Yussaini ने मलेशिया के लिए दूसरा गोल किया.
17:04 November 02
फर्स्ट हाल का खेल खत्म. मलेशिया की टीम 1-0 से आगे.
16:40 November 02
मलेशिया ने पहला गोल दागा. 25वें मिनट में मलेशिया की ओर से Nur Mohammed ने गोल किया.
16:16 November 02
मलेशिया और थाईलैंड के बीच मुकाबला शुरू.
15:47 November 02
रांची: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के 13वें मैच में आज थाईलैंड का मुकाबला मलेशिया से होगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद अब तक 18 मुकाबले हुए हैं. इसमें से मलेशिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं थाईलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाया है. Women's Asian hockey Champions Trophy 2023
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में मलेशिया और थाईलैंड दोनों ने चार-चार मैच खेले हैं. दोनों को अभी भी जीत का इंतजार है. मलेशिया को तीन में मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं, थाईलैंड को चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जहां तक गोल की बात है तो मलेशिया ने अब तक इस ट्रॉफी में एक गोल किया है, जबकि उसके खिलाफ 13 गोल हुए हैं. थाईलैंड पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही गोल पर पाया है जबकि उसके खिलाफ 20 गोल हुए हैं.