मिर्जापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली गंगा नदी के किनारे खेत में काम कर रही महिला पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया. उसने महिला को कई जगहों पर नोच लिया. गंभीर रूप से घायल महिला नीचे गिर गई. इसके बावजूद कुत्ता उसे काटता रहा. इससे महिला की मौत हो गई. वहीं, शोर सुनकर पति समेत तीन अन्य लोग बचाने के लिए पहुंचे तो कुत्ते ने उन्हें भी काटकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों मे कुत्ते को घेरकर मार डाला.
कछवां इलाके के बरैनी बारीपुर के रहने वाले बसंतु बिंद भटौली गंगा नदी किनारे रेत पर सब्जियों की खेती करते हैं. शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी दुलेसरा देवी के साथ खेत पर काम करने गए थे. इस दौरान एक कुत्ते ने दुलेसरा पर हमला कर दिया. चेहरे और गर्दन को बुरी तरह नोच डाला. महिला नीचे गिर गई. इसके बावजूद कुत्ते ने उसे नहीं छोड़ा. चीख सुनकर पास में काम कर रहे बसंतु, शिवलाल और हीरावती बचाने के लिए दौड़े. इस पर कुत्ते ने तीनों को काटकर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल दुलेसरा की मौके पर ही मौैत हो गई, जबकि कुत्ते के हमले में घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दुलेसरा के बेटे इन्द्रेश ने बताया कि खेत में काम करते समय माता-पिता पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. इसमें मां की मौत हो गई. मां की मौत की जानकारी पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से कुत्ते को घेरकर मार डाला. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार सरोज ने बताया कि आवारा कुत्ते के काटने से एक महिला की मौत हो गई. दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक मामूली रूप से घायल था, जो घर पर है.
यह भी पढ़ें : सीडीओ ने मीटिंग में सीएमओ को दी गाली, एसीएमओ को पड़ा दिल का दौरा, सभी सीएचसी प्रभारी देंगे इस्तीफा