ETV Bharat / bharat

Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपी जाएगी महिला, विधायक समेत कई संगठनों ने किया धर्मांतरण के खिलाफ रोड मार्च

छत्तीसगढ़ की महिला का पलामू में धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला और युवक के थाना पहुंचने के बाद पलामू पुलिस ने महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपने की बात कही है. वहीं इस मामले को लेकर मेदिनीनगर शहर थाना में जमकर हंगामा हुआ. पांकी विधायक के साथ कई संगठनों ने विरोध में पैदल मार्च निकाला.

Conversion in Palamu
Conversion in Palamu
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 5:50 PM IST

देखें पूरी खबर

पलामू: झारखंड के पलामू में हुए धर्म परिवर्तन के मामले में महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. महिला और आरोपी युवक ने रविवार की देर रात पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया है. वहीं इस मामले को लेकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के साथ कई संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और आरोपी मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें: Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पहुंचे पुलिस के पास, धर्म परिवर्तन के विरोध में हंगामा

दरअसल, छत्तीसगढ़ की एक महिला का पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन रविवार को पलामू पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आत्मसमर्पण करने वाली महिला और युवक फिलहाल पलामू पुलिस के पास सुरक्षित हैं.

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि महिला 26 जून को लापता हुई थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया था. इससे जुड़ा हुआ ब्यौरा सीसीटीएनएस पर भी उपलब्ध है. एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया गया है. महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. एसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन और शादी के मामले में जो पत्र सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है.

परिजनों ने दी आत्मदाह की धमकी: महिला के धर्म परिवर्तन के बाद पलामू पहुंचे परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से महिला को उन्हें सौंपने की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों ने आत्मदाह करने की भी धमकी दी है. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया है और कहा है कि महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. महिला के पति, माता, पिता और भाई पलामू पहुंचे हैं. महिला और उसका पूरा परिवार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रहने वाले हैं.

विधायक समेत कई संगठन सड़क पर उतरे: वहीं इस मामले में सोमवार को मेदिनीनगर शहर में जमकर हंगामा हुआ. धर्म परिवर्तन के विरोध में पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता समेत कई संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में विभिन्न संगठन मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे मामले में जानकारी ली. इसी क्रम में पुलिस महिला और युवक को लेकर एसपी कार्यालय चली गई. जिसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना में जमकर नारेबाजी की गई.

बाद में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के नेतृत्व में एक पैदल मार्च निकला और नारेबाजी करते हुए यह मार्च समाहरणालय परिसर तक पहुंचा. इस दौरान धर्म परिवर्तन के मामले में मुखिया और पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि महिला का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाया गया है. पूरे मामले में मुखिया और पंचायत सेवक की भूमिका है. प्रशासन को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पलामू एसपी को सौंपा गया ज्ञापन: बाद में विधायक ने पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें आरोपी मुखिया को बर्खास्त करने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पाकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे. इस मामले में परशुराम सेना युवा वाहिनी ने भी पलामू एसपी को पत्र लिखकर मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सनातन धर्म सभा ने भी एसपी को पत्र लिखकर युवक पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड में धर्म परिवर्तन, मुखिया और पंचायत सचिव के नोटिस पर परिजन पहुंचे पलामू

क्या है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की रहने वाली बीएड की एक छात्रा का छत्तीसगढ़ में ही नितिन नाम के लड़के के साथ शादी हुई थी. बीएड की परीक्षा देने के दौरान वह गायब हो गई थी. मामले में परिजनों ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर थाना में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. दो अगस्त को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के एक मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर से एक पत्र महिला के परिजनों को मिला. पत्र में महिला का धर्म परिवर्तन करा शादी की बात सामने आई.

पूरे मामले में मुखिया और पंचायत सचिव ने परिजनों को अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई कि महिला पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में है और उसका धर्म परिवर्तन हुआ है. मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर द्वारा पत्र 5 जुलाई को जारी किया गया, जबकि परिजनों को वह पत्र 25 जुलाई को स्पीड पोस्ट किया गया. पत्र मिलने के बाद परिजन पलामू पहुंचे. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है.

देखें पूरी खबर

पलामू: झारखंड के पलामू में हुए धर्म परिवर्तन के मामले में महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. महिला और आरोपी युवक ने रविवार की देर रात पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया है. वहीं इस मामले को लेकर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के साथ कई संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और आरोपी मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें: Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पहुंचे पुलिस के पास, धर्म परिवर्तन के विरोध में हंगामा

दरअसल, छत्तीसगढ़ की एक महिला का पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन रविवार को पलामू पहुंचे. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आत्मसमर्पण करने वाली महिला और युवक फिलहाल पलामू पुलिस के पास सुरक्षित हैं.

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि महिला 26 जून को लापता हुई थी. इस मामले में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया था. इससे जुड़ा हुआ ब्यौरा सीसीटीएनएस पर भी उपलब्ध है. एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया गया है. महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. एसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन और शादी के मामले में जो पत्र सामने आया है, उसकी जांच की जा रही है.

परिजनों ने दी आत्मदाह की धमकी: महिला के धर्म परिवर्तन के बाद पलामू पहुंचे परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से महिला को उन्हें सौंपने की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों ने आत्मदाह करने की भी धमकी दी है. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाया है और कहा है कि महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा. महिला के पति, माता, पिता और भाई पलामू पहुंचे हैं. महिला और उसका पूरा परिवार छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रहने वाले हैं.

विधायक समेत कई संगठन सड़क पर उतरे: वहीं इस मामले में सोमवार को मेदिनीनगर शहर में जमकर हंगामा हुआ. धर्म परिवर्तन के विरोध में पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता समेत कई संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में विभिन्न संगठन मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे मामले में जानकारी ली. इसी क्रम में पुलिस महिला और युवक को लेकर एसपी कार्यालय चली गई. जिसके बाद मेदिनीनगर टाउन थाना में जमकर नारेबाजी की गई.

बाद में विधायक डॉ शशि भूषण मेहता के नेतृत्व में एक पैदल मार्च निकला और नारेबाजी करते हुए यह मार्च समाहरणालय परिसर तक पहुंचा. इस दौरान धर्म परिवर्तन के मामले में मुखिया और पंचायत सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता ने कहा कि महिला का अपहरण कर धर्म परिवर्तन करवाया गया है. पूरे मामले में मुखिया और पंचायत सेवक की भूमिका है. प्रशासन को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पलामू एसपी को सौंपा गया ज्ञापन: बाद में विधायक ने पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें आरोपी मुखिया को बर्खास्त करने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ पाकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अमित तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे. इस मामले में परशुराम सेना युवा वाहिनी ने भी पलामू एसपी को पत्र लिखकर मुखिया और पंचायत सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सनातन धर्म सभा ने भी एसपी को पत्र लिखकर युवक पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की लड़की का झारखंड में धर्म परिवर्तन, मुखिया और पंचायत सचिव के नोटिस पर परिजन पहुंचे पलामू

क्या है पूरा मामला: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की रहने वाली बीएड की एक छात्रा का छत्तीसगढ़ में ही नितिन नाम के लड़के के साथ शादी हुई थी. बीएड की परीक्षा देने के दौरान वह गायब हो गई थी. मामले में परिजनों ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर थाना में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. दो अगस्त को पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के एक मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर से एक पत्र महिला के परिजनों को मिला. पत्र में महिला का धर्म परिवर्तन करा शादी की बात सामने आई.

पूरे मामले में मुखिया और पंचायत सचिव ने परिजनों को अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई कि महिला पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में है और उसका धर्म परिवर्तन हुआ है. मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर द्वारा पत्र 5 जुलाई को जारी किया गया, जबकि परिजनों को वह पत्र 25 जुलाई को स्पीड पोस्ट किया गया. पत्र मिलने के बाद परिजन पलामू पहुंचे. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.