ETV Bharat / bharat

फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन - लखनऊ में तलाक के केस

लखनऊ के फैमिली कोर्ट में तलाक का ऐसा मसला आया (Divorce Case in family court ), जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला पैसे के लालच में पुरुषों से बात करती थी. एक बार प्यार के चक्कर में ऑनलाइन न्यूड हो गई. जब इसका पता पति को चला तो उसने अपनी पत्नी को ही देह व्यापार के धंधे में झोंकने की कोशिश की. अब महिला पति से तलाक चाहती है मगर पति ( पढ़ें पूरी खबर)....

महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात
महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:05 PM IST

फैमिली कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने दी जानकारी.

लखनऊ : राजधानी स्थित पारिवारिक न्यायालय (Lucknow Family court) में एक ऐसा केस आया है, जिसमें एक युवती ऐप के जरिए लड़कों से गंदी बात करती थी. लड़कों को ऑनलाइन गंदी बात के लिए उसे उस ऐप की ओर से मोटी रकम मिलती थी. लेकिन यह काम करना उसको काफी महंगा पड़ा. ऑनलाइन ऐप पर चैटिंग के दौरान लड़की को एक लड़के से अटैचमेंट हुआ. इसके बाद उसकी पूरी खुशहाल जिंदगी बिगड़ गई (Divorce Case in family court ).

फैमिली कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि अपने 36 साल के करियर में ऐसा पहला केस उनके पास आया. पारिवारिक न्यायालय में यह अपने आप में पहला मामला है, जहां ऐसे प्रफेशन के कारण रिश्ता तबाह होने के कगार पर पहुंच गया है . फैमिली कोर्ट में रोजाना 40 से 50 तलाक की अर्जी दाखिल होती है. हर केस में तलाक की अलग-अलग वजह होती है. शनिवार को एक केस आया, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति जबरन उसे किसी और के साथ रात बिताने को कहता है. पहले तो यह बात सुनने में अजीब नहीं लगा क्योंकि पहले भी ऐसे केस आ चुके हैं. बाद में जब वरिष्ठ अधिवक्ता ने महिला से पूरी कहानी सुनी तो उनके खुद होश उड़ गए.

वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि महिला सोशल मीडिया के एक ऐप के जरिए पुरुषों को उत्तेजित करती है (porn call from app). इस काम के एवज में 80 हजार से 10 लाख तक की रकम मिलती है. अपने इस काम के बारे में महिला ने कभी अपने पति को नहीं बताया. उसका पति यह नहीं जानता था कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के जरिये कैसे काम करती है. महिला भी अपने पति को गुमराह करती रही. उसने अपने पति को बताया कि सोशल मीडिया में उसके वीडियो ट्रेंड करते हैं. वीडियोज पर लाइक और व्यू होने के बाद ऐप उसे पैसा देता है.

सचाई यह थी कि महिला पुरुषों से ऑनलाइन वीडियो मैसेज के जरिये बात करती थी. कस्टमर जितना देर बातचीत में इंगेज रहता था, उससे उतना ही ज्यादा पैसे मिलते थे. इस दौरान महिला एक कस्टमर से इमोशनली जुड़ गई. वह दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ गई. महिला उस एप्लीकेशन पर सिर्फ पुरुषों को बातों से बहकाती थी. उसने कभी नग्न फोटो या वीडियो ऐप पर नहीं डाले थे. एक दिन चैटिंग के दौरान लड़के ने उसे सेमी न्यूड होने को कहा. महिला वीडियो कॉल पर आधा न्यूड हो गई. इसके बाद लड़के ने उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया. जिसके बाद में उससे मिलने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

वीडियो बनाने के बाद लड़के ने ब्लैकमलिंग करना शुरू किया. मना करने पर उसने वीडियो उसके पति को भेजने की धमकी दी. जब महिला ने उसकी बात नहीं मानी, तब लड़के ने उसका सेमी न्यूड वीडियो उसके पति को भेज दिया. पति गुस्से से लाल हो गया. महिला का पति एक बैंकर था. उसे जब पता चला कि वह इस एप्लीकेशन के जरिए पुरुषों को टारगेट करती है, तो उसने भी पत्नी को कमाने का जरिया बनाना चाहा. महिला ने कोर्ट को बताया कि इसके बाद से उसका पति उसे अपने दोस्तों के साथ रात बताने के लिए दबाव बनाने लगा (husband tried to push her into prostitution). महिला की शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. पति की नजर महिला के बैंक में पड़े पैसे पर रही. पति ने महिला के सभी बैंक अकाउंट को ब्लॉक करा दिया. अब पति तलाक नहीं देना चाहता है क्योंकि वह पत्नी के जरिए पैसा कमाना चाहता है. वही अब पति के चंगुल से बचने के लिए महिला ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है. युवती यूपी के फैजाबाद जिले की रहने वाली है.

वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि कोर्ट ने महिला की काउंसलिंग की. अब खुद पीड़िता मान रही है कि उसने पैसे के चक्कर में बड़ी गलती कर दी. अब उसने अपनी बहन को इन सब कामों से बचने के लिए कहा है.

पढ़ें : ब्यूटी पार्लर में श्रृंगार के लिए पति नहीं देता है रुपये, पत्नी ने मांगा तलाक

फैमिली कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने दी जानकारी.

लखनऊ : राजधानी स्थित पारिवारिक न्यायालय (Lucknow Family court) में एक ऐसा केस आया है, जिसमें एक युवती ऐप के जरिए लड़कों से गंदी बात करती थी. लड़कों को ऑनलाइन गंदी बात के लिए उसे उस ऐप की ओर से मोटी रकम मिलती थी. लेकिन यह काम करना उसको काफी महंगा पड़ा. ऑनलाइन ऐप पर चैटिंग के दौरान लड़की को एक लड़के से अटैचमेंट हुआ. इसके बाद उसकी पूरी खुशहाल जिंदगी बिगड़ गई (Divorce Case in family court ).

फैमिली कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि अपने 36 साल के करियर में ऐसा पहला केस उनके पास आया. पारिवारिक न्यायालय में यह अपने आप में पहला मामला है, जहां ऐसे प्रफेशन के कारण रिश्ता तबाह होने के कगार पर पहुंच गया है . फैमिली कोर्ट में रोजाना 40 से 50 तलाक की अर्जी दाखिल होती है. हर केस में तलाक की अलग-अलग वजह होती है. शनिवार को एक केस आया, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति जबरन उसे किसी और के साथ रात बिताने को कहता है. पहले तो यह बात सुनने में अजीब नहीं लगा क्योंकि पहले भी ऐसे केस आ चुके हैं. बाद में जब वरिष्ठ अधिवक्ता ने महिला से पूरी कहानी सुनी तो उनके खुद होश उड़ गए.

वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि महिला सोशल मीडिया के एक ऐप के जरिए पुरुषों को उत्तेजित करती है (porn call from app). इस काम के एवज में 80 हजार से 10 लाख तक की रकम मिलती है. अपने इस काम के बारे में महिला ने कभी अपने पति को नहीं बताया. उसका पति यह नहीं जानता था कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के जरिये कैसे काम करती है. महिला भी अपने पति को गुमराह करती रही. उसने अपने पति को बताया कि सोशल मीडिया में उसके वीडियो ट्रेंड करते हैं. वीडियोज पर लाइक और व्यू होने के बाद ऐप उसे पैसा देता है.

सचाई यह थी कि महिला पुरुषों से ऑनलाइन वीडियो मैसेज के जरिये बात करती थी. कस्टमर जितना देर बातचीत में इंगेज रहता था, उससे उतना ही ज्यादा पैसे मिलते थे. इस दौरान महिला एक कस्टमर से इमोशनली जुड़ गई. वह दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ गई. महिला उस एप्लीकेशन पर सिर्फ पुरुषों को बातों से बहकाती थी. उसने कभी नग्न फोटो या वीडियो ऐप पर नहीं डाले थे. एक दिन चैटिंग के दौरान लड़के ने उसे सेमी न्यूड होने को कहा. महिला वीडियो कॉल पर आधा न्यूड हो गई. इसके बाद लड़के ने उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया. जिसके बाद में उससे मिलने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

वीडियो बनाने के बाद लड़के ने ब्लैकमलिंग करना शुरू किया. मना करने पर उसने वीडियो उसके पति को भेजने की धमकी दी. जब महिला ने उसकी बात नहीं मानी, तब लड़के ने उसका सेमी न्यूड वीडियो उसके पति को भेज दिया. पति गुस्से से लाल हो गया. महिला का पति एक बैंकर था. उसे जब पता चला कि वह इस एप्लीकेशन के जरिए पुरुषों को टारगेट करती है, तो उसने भी पत्नी को कमाने का जरिया बनाना चाहा. महिला ने कोर्ट को बताया कि इसके बाद से उसका पति उसे अपने दोस्तों के साथ रात बताने के लिए दबाव बनाने लगा (husband tried to push her into prostitution). महिला की शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. पति की नजर महिला के बैंक में पड़े पैसे पर रही. पति ने महिला के सभी बैंक अकाउंट को ब्लॉक करा दिया. अब पति तलाक नहीं देना चाहता है क्योंकि वह पत्नी के जरिए पैसा कमाना चाहता है. वही अब पति के चंगुल से बचने के लिए महिला ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है. युवती यूपी के फैजाबाद जिले की रहने वाली है.

वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धांत कुमार ने बताया कि कोर्ट ने महिला की काउंसलिंग की. अब खुद पीड़िता मान रही है कि उसने पैसे के चक्कर में बड़ी गलती कर दी. अब उसने अपनी बहन को इन सब कामों से बचने के लिए कहा है.

पढ़ें : ब्यूटी पार्लर में श्रृंगार के लिए पति नहीं देता है रुपये, पत्नी ने मांगा तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.