शिवहर: हमारे देश में नारी को देवी मानकर पूजते हैं. उसे जगत जननी, शक्तिरुपेण कहा जाता है. लेकिन अब भी नारियों पर अत्याचार हो रहे हैं और शर्मनाक खबरों के सामने आने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही एक और दिलदहला देने वाला मामला बिहार के शिवहर से सामने आया है.
शिवहर में महिला की अर्धनग्न कर पिटाई: शिवहर में एक गांव में पंचायत के दौरान इंसानियत की सारी हदें पार कर दी गईं. एक महिला पर गलत लांछन लगाकर न केवल उसे अर्धनग्न कर पीटा गया, बल्कि उसके सारे जेवर भी उतरवा लिए गए. इतना ही नहीं महिला के पास से दो हजार रुपये नकद भी छीन लिया गया और फिर उसे भगा दिया गया.
रातभर कटहल के पेड़ से बांधकर रखा: जानकारी के अनुसार पंचायत में महिला को जलील करने से एक दिन पहले उसके ससुर, जेठ और देवर ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. पिटाई से भी जालिमों का मन नहीं भर तो उसे घर के पास स्थित कटहल के पेड़ से रातभर बांधकर रखा गया था. घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए ससुरालवालों व अन्य को आरोपी बनाया है.
गांव के एक युवक से बात करने की मिली सजा: महिला ने आवेदन में बताया है कि उसका पति शराब का आदि है और जुआरी भी है. परेशान होकर वह अपने मायके में रहती थी. महिला ने बताया कि बीते 27 जुलाई को वह ससुराल आई थी. इसी दौरान उसने गांव के एक लड़के से बात की थी. इसी बात को लेकर उसपर कहर बरपाया गया. ससुर, जेठ और देवर ने मिलकर उसपर झूठा इल्जाम लगाया और बेरहमी से पिटाई की. साथ ही रातभर पेड़ से बांधकर रखा.
पंचायत के सामने महिला को पीटा और फिर लूटा...: 27 जुलाई को पीड़िता के साथ मारपीट की गई और 28 जुलाई को गांव में एक पंचायत बैठी. पंचों के सामने महिला को अर्धनग्न पर पीटा गया. भरी पंचायत में उसे गहने उतरवा लिए गए. सुहाग की निशानी मंगलसूत्र तक नहीं छोड़ा गया. फिर लात और मुक्को से पिटाई कर उसे अपमानित किया गया.
7 लोगों पर FIR: महिला किसी तरह से जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंची, जहां से इलाज कराने के बाद वह 30 जुलाई को महिला थाने पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराया. महिला थानाध्यक्ष कोमल रानी ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है. मामले में सात लोगों के खिलाई एफआईआर किया गया है.
"महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है."- कोमल रानी, महिला थानाध्यक्ष