ETV Bharat / bharat

Punjab: ड्रग्स बेचती महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई - पूरा परिवार है नशा तस्कर पंजाब

पंजाब के फिल्लौर क्षेत्र के गनन गांव में एक महिला द्वारा ड्रग्स बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.

Punjab
Punjab
author img

By

Published : May 16, 2022, 5:27 PM IST

जालंधर: यहां के फिल्लौर क्षेत्र के गांव गनान में एक महिला का नशा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए जालंधर एसएस पी स्वपन शर्मा ने कहा कि उन्हें एक समाज सेवा संगठन के लोगों द्वारा एक वीडियो भेजा गया था. जिसमें फिल्लौर क्षेत्र के गन्ना गांव की एक महिला नशीला पदार्थ बेचकर पैसे लेती नजर आई.

25 ग्राम हेरोइन भी बरामद: फिल्लौर पुलिस ने वीडियो देखकर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है. एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि टैक्सी चला रहे महिला के पति पर पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने का मामला दर्ज किया है. महिला की सास के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया गया है. जबकि महिला की सास के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महिला का ससुर इनमें से एक मामले में जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आया था, जिसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पारिवारिक संपत्ति कुर्क की जाएगी: एसएसपी स्वपन शर्मा के मुताबिक पूरा परिवार नशीले पदार्थों के धंधे में लिप्त है और लोगों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने और उनके घरों को उजाड़ने में लगे हुये हैं. साथ ही बता दें कि यह वही गांव है जिसे सांसद चौधरी संतोख ने गोद लिया है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा

जालंधर: यहां के फिल्लौर क्षेत्र के गांव गनान में एक महिला का नशा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए जालंधर एसएस पी स्वपन शर्मा ने कहा कि उन्हें एक समाज सेवा संगठन के लोगों द्वारा एक वीडियो भेजा गया था. जिसमें फिल्लौर क्षेत्र के गन्ना गांव की एक महिला नशीला पदार्थ बेचकर पैसे लेती नजर आई.

25 ग्राम हेरोइन भी बरामद: फिल्लौर पुलिस ने वीडियो देखकर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है. एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि टैक्सी चला रहे महिला के पति पर पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने का मामला दर्ज किया है. महिला की सास के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया गया है. जबकि महिला की सास के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के 13 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महिला का ससुर इनमें से एक मामले में जेल में बंद था और पैरोल पर बाहर आया था, जिसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पारिवारिक संपत्ति कुर्क की जाएगी: एसएसपी स्वपन शर्मा के मुताबिक पूरा परिवार नशीले पदार्थों के धंधे में लिप्त है और लोगों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने और उनके घरों को उजाड़ने में लगे हुये हैं. साथ ही बता दें कि यह वही गांव है जिसे सांसद चौधरी संतोख ने गोद लिया है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, CRPF करेगी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.