पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी पति को इतनी दर्दनाक मौत दी जिसको सुनकर सभी की रूह कांप जाएगी. बता दें, पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया.
ये पूरा मामला पिथौरागढ़ जिले के दिगांस गांव का है. महिला ने 13 फरवरी की रात इस वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी, इसीलिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्व पुलिस के अनुसार 13 फरवरी को दिगास गांव की रहने वाली सुनीता देवी ने अपने पति जितेंद्र राम (38) का गुप्तांग काट डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. जितेंद्र राम चुनाव प्रचार कर देर रात घर लौटा था. तभी उसका पत्नी सुनीता देवी से झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर सुनीता देवी ने पति जितेंद्र राम का ब्लेट से प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया.
सुनीता देवी की बेटी ने मां को ऐसा करते हुए देख लिया था. उसने मामले की जानकारी अपने चाचा को दी. मामला प्रकाश में आने के बाद राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी का कहना है कि जितेंद्र उसे हर रोज प्रताड़ित करता था. वारदात वाली रात भी जितेंद्र शराब पीकर घर आया था, तभी उसका झगड़ा हुआ था और गुस्से में ये कदम उठाया.
पढ़ें- हैदराबाद में कस्तूरबा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट से फरार हुई 14 युवतियां
घटना के बाद ग्रामीण जितेंद्र का अंतिम संस्कार करने वाले थे, मगर कानूनी मामला होने के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी. राजस्व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.