अमृतसर: शहर के बोहर वाले शिवाले मंदिर की तीसरी मंजिल से एक महिला ने कथित रूप से छलांग लगा दी. महिला के कथित खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद पुलिस ने आस पास के लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक 44 वर्षीय महिला ने शिवाले की तीसरी मंजिल से कथित रूप से छलांग लगा दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. विजय नगर चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक 44 वर्षीय महिला जो गौकुल विहार की रहने वाली है. वह अपनी बेटी के साथ मंदिर आई और मंदिर की तीसरी मंजिल से कूद गई. महिला को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- शिमला में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार