रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के यूपी की एक महिला के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि बिहार के रहने वाले रहमुद्दीन ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे और गहने भी छीन लिए. आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद, पांच बार निकाह कर चुके मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की का कराया धर्म परिवर्तन
पीड़िता का आरोप है कि, 5 मई को उसका पति ड्यूटी पर गया हुआ था. शाम के वक्त रहमुद्दीन घर पर आया और कहा कि जो भी पैसे और गहने है वो दे दे वरना अश्लील वीडियो वायरल कर देगा. दबाव में आकर पीड़ित महिला ने उसे 8 हजार रुपए कैश, सोने-चांदी के गहने दे दिए. साथ ही आरोपी ने उसे नशीली दवाई खिला दी. जब उसे होश आया तो वह जयपुर के एक होटल में थी. इसके अलगे दिन रहमुद्दीन उसे अजमेर स्थित दरगाह के पास एक होटल में ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला का आरोप है कि, आरोपी उसे अजमेर दरगाह में ले गया और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बना दिया. 16 मई को आरोपी उसे वापस धारूहेड़ा लेकर आया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में नाले के पास मिली नवजात बच्ची, मासूम के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
महिला के अनुसार इसके बाद रहमुद्दीन के डर से वह अपने बच्चों को लेकर यूपी स्थित गांव चली गई थी. लेकिन, उसने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और 28 जून को उसके गांव में पहुंच गया. वहां रहमुद्दीन ने महिला को धमकी दी कि वह उसके गांव में वीडियो वायरल करेगा, जिसके बाद गांव के लोगों ने रहमुद्दीन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की धमकियों से परेशान महिला वापस रेवाड़ी पहुंची और उसके खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी.
बता दें कि, पीड़िता के पति ने पहले से उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया हुआ था. इसलिए महिला को कोर्ट में बयान दर्ज कराने थे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह धारूहेड़ा थाना में गई तो पुलिसकर्मी ने उसके पति के साथ मारपीट की और कोर्ट में रहमुद्दीन के खिलाफ कुछ नहीं बोलने का दबाव बनाया. साथ ही रहीमुद्दीन ने भी धमकी दी कि, अगर कोर्ट में जज के सामने उसके खिलाफ बयान दिए तो वह परिवार को खत्म कर देगा. जिसके चलते उसने ने कोर्ट में रहमुद्दीन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया.
पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी रहमुद्दीन और उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा-328, 376(2)(N), 379A, 452, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच शुरू कर दी गई है. जिस पुलिस कर्मचारी पर आरोप लगे हैं उसे भी बुला कर जांच की जा रही है. पूरे मामले कोडीएसपी के समक्ष पेश किया जाएगा. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - अनीता कुमारी, महिला थाना प्रभारी
पीड़ित महिला यूपी के आजमगढ़ जिले की रहने वाली है. वह, परिवार के साथ फिलहाल रेवाड़ी के धारूहेड़ा में रह रही थी. पीड़िता ने बताया कि उसके घर के सामने बिहार के सारण जिले का रहने वाला रहमुद्दीन अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था. इसी दौरान पीड़िता और रहमुद्दीन की पत्नी का एक-दूसरे के घर आना जाना हो गया.