रांची : झारखंड की राजधानी रांची में महिला डीएसपी के साथ छेड़खानी (Woman DSP molested in Ranchi) का मामला सामने आया है. दो पुलिसकर्मियों पर भी इस मामले में शामिल होने का आरोप है. सभी आरोपियों के खिलाफ महिला डीएसपी ने लोअर बाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला डीएसपी के मुताबिक, पुरानी पुलिस लाइन कैंपस में सोमवार की देर रात तक एक कार्यक्रम में कुछ युवक तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे थे. गाना बजाने वाले युवक नशे में थे. गानों की तेज आवाज सुनकर महिला डीएसपी मौके पर पहुंची और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को गाना बजाना बंद करने को कहा. इस बात को लेकर नशे में धुत युवक डीएसपी से उलझ गए. इतने में एक युवक ने उन्हें गलत नीयत से छूने की कोशिश भी की.
महिला डीएसपी ने युवक का विरोध करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद 10-15 युवकों ने महिला डीएसपी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इतने में महिला डीएसपी का रसोइया वहां आ पहुंचा और भीड़ से उन्हें बचाकर ले आया. महिला डीएसपी ने आरोप लगाया कि छेड़खानी करने वाले युवकों को झारखंड पुलिस के दो सिपाही विनोद पांडे और सीपी उपाध्याय भड़का रहे थे. उनकी मदद करने के बजाय दोनों सिपाही नशे में धुत युवकों को मारपीट के लिए उकसा रहे थे.
पढ़ें : बिहार: फिर से क्यों सुर्खियों में है बालिका गृह, मुजफ्फरपुर के बाद पटना शेल्टर होम पर बवाल
छेड़खानी और मारपीट के बाद महिला डीएसपी लोअर बाजार थाने पहुंची और वहां सिपाही विनोद, पांडे सीपी उपाध्याय सहित 15 अज्ञात युवकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. थाने में उन्होंने मारपीट और छेड़खानी का एक वीडियो भी जमा कराया है. वीडियो के आधार पर छेड़खानी करने वाले युवकों की पुलिस पहचान कर रही है. लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.